MP News: युवती थाने पहुंची तो परिजनों ने उसे प्रेम विवाह तोड़ कर वापस घर लौटने की गुहार लगाई लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो परिजनों ने नाराज होकर थाने में ही युवती को कफन ओढ़ा कर माला पहना दी.
Trending Photos
Father Wraps Daughter with Kafan: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम युवक से लव मैरिज की तो घरवालों ने जिंदा बेटी को थाने में कफन ओढ़ाकर माला पहना दी. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला नाहरगढ़ थाने का है. जानकारी के अनुसार, नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती ने घर से भागकर मुस्लिम युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. इस प्रेम विवाह के बाद युवती की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने थाने में करवाई थी. जब युवती थाने पहुंची तो परिजनों ने उसे प्रेम विवाह तोड़ कर वापस घर लौटने की गुहार लगाई लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो परिजनों ने नाराज होकर थाने में ही युवती को कफन ओढ़ा कर माला पहना दी. इस दौरान वे कहते रहे कि इसने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह कर लिया है इसलिए आज से यह हमारे लिए मर गई है.
शादी के बाद लड़की चली गई मुंबई
दरअसल मुस्लिम दोस्त से शादी के बाद यह लड़की मुंबई चली गई. नाहरगढ़ थाने में वह अपने वकील के साथ पहुंची. यहां उसने अपने शादी के कागजात पुलिस को दिखाए. इसके बाद युवती के पिता को बुलवाया गया. पहले तो पिता ने बेटी से बंधन तोड़कर लौट आने की गुहार लगाई. जब बेटी नहीं मानी तो उन्होंने उसे कफन और माला पहनाकर रिश्ता हमेशा के लिए तोड़ने की बात कह दी.
क्या बोले लड़की के पिता
युवती के पिता ने बताया, 'मेरी लड़की कॉलेज में पढ़ने जाती थी. करीब डेढ़ साल पहले वह कॉलेज जाते वक्त बस स्टैंड से लापता हो गई. हमें पता नहीं चला कि वह किसी के साथ चली गई या उसका अपहरण हुआ. करीब डेढ़ साल बाद वह थाने में अपने वकील के साथ पहुंची और दस्तावेज दिखाए. उसका फैसला न तो मुझे मंजूर है और न ही समाज को. मैंने अपनी बेटी को मरा मानते हुए उसको कफन पहनाकर अंतिम विदाई दे दी है.'
वहीं वायरल वीडियो में लड़की पर कफन डालने के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर दो कॉन्स्टेबल और एक एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है.