UP: Mirzapur के दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री Amit Shah! Vindhyachal Corridor का करेंगे शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1947777

UP: Mirzapur के दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री Amit Shah! Vindhyachal Corridor का करेंगे शिलान्यास

Amit Shah To Lay Foundation Stone Of Vindhyachal Corridor: विंध्याचल कॉरिडोर करीब 320 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. मिर्जापुर में मंदिर जाने वाले रास्ते को भी चौड़ा किया जाएगा.

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) | फोटो साभार: रॉयटर्स

मिर्जापुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जल्द उत्तर प्रदेश के दौरे (Home Minister To Visit UP) पर जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री 1 अगस्त को मिर्जापुर (Amit Shah's Mirzapur Visit) पहुंच सकते हैं. इस दौरान अमित शाह मिर्जापुर में विंध्याचल कॉरिडोर (Vindhyachal Corridor) की शुरुआत करेंगे.

  1. मिर्जापुर में विंध्याचल कॉरिडोर है प्रस्तावित
  2. विंध्याचल कॉरिडोर के लिए हटाए गए 800 मकान
  3. 1 अगस्त को मिर्जापुर पहुंचेंगे गृह मंत्री

विंध्याचल को मिलेगी बड़ी सौगात

बता दें कि विंध्याचल मंदिर पर कॉरिडोर (Vindhyachal Temple Corridor) का निर्माण प्रस्तावित है. इसके अलावा मंदिर परिसर का विस्तार होगा और परिक्रमा मार्ग (Parikrama Marg Of Vindhyachal Temple) भी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने सोते वक्त काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

इतनी लागत से बनेगा विंध्याचल कॉरिडोर

जान लें कि मिर्जापुर में गंगा घाट से सीधे मंदिर जाने वाले रास्ते को चौड़ा (Widening Of Vindhyachal Temple Road) किया जाएगा. लगभग 800 मकानों को कॉरिडोर के निर्माण के लिए हटाया गया है. करीब 320 करोड़ रुपये की लागत से विंध्याचल कॉरिडोर (Vindhyachal Corridor Project) बनेगा.

VIDEO

शाह के दौरे की तैयारी में जुटा प्रशासन

मिर्जापुर मंडल के कमिश्नर योगेश्वर मिश्र ने ज़ी न्यूज से फोन पर बातचीत में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का कार्यक्रम आया है. अभी फाइनल रूपरेखा तैयार की जा रही है. गृह मंत्री विंध्याचल कॉरिडोर का शिलान्यास (HM To Lay Foundation Stone Of Vindhyachal Corridor) करेंगे.

ये भी पढ़ें- यहां आया 'मच्छरों का तूफान', फोटो देख कांप जाएगी रूह

विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शाह का दौरा अहम

गौरतलब है कि अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) होंगे. इसके मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. जानकारी ये भी है कि बीजेपी (BJP) हर महीने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का यूपी में दौरा भी प्लान कर रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news