HOLI 2023: सिर्फ मस्ती और जोश ही नहीं होली के साथ जुड़ा है विज्ञान, क्या आप जानते हैं ये बातें?
Advertisement
trendingNow11600529

HOLI 2023: सिर्फ मस्ती और जोश ही नहीं होली के साथ जुड़ा है विज्ञान, क्या आप जानते हैं ये बातें?

Holi 2023 Celebration: होली का त्योहार भारत में प्राचीन काल से मनाया जाता रहा है.. लेकिन क्या आप जानते हैं इस परंपरा के पीछे वैज्ञानिक कारण भी छिपे हुए हैं. होली से जुड़े इस तथ्य से कम ही लोग वाकिफ हैं. पारंपरिक रूप से होली में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल होता था. इसके पीछे भी वैज्ञानिक कारण हैं. 

HOLI 2023: सिर्फ मस्ती और जोश ही नहीं होली के साथ जुड़ा है विज्ञान, क्या आप जानते हैं ये बातें?

Holi and Science: रंगों के त्योहार होली पर हर कोई रंगों के साथ खेलता है. सदियों पुरानी यह परंपरा अनवरत चली आ रही है. लेकिन क्या आप जानत हैं इस परंपरा के पीछे वैज्ञानिक कारण भी छिपा हुआ है. आज हम आपको बताते हैं.

-पारंपरिक रूप से होली में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल होता था. प्राकृतिक तरीकों से बने इन रंगों से शरीर साफ होता था.

-प्राकृतिक रंग हमारी त्वचा को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. क्योंकि ये रंग पेड़ पौधों से बने होते हैं इसलिए त्वचा की सेहत को सुधारते हैं. हालांकि अब आर्टिफिशियल रंगों और गुलाल का इस्तेमाल होता है. जो त्वचा के लिए अच्छे नहीं है.

-हल्दी से बनाया गया पीला रंग त्वचा से जहरीले पदार्थों को निकाल देता था. बैक्टीरिया और पैथोजेंस से लड़ता था. हल्दी एंटीबायोटिक होता है.

-लाल रंग के लिए गुलाब, मदार के पेड़, सेब के तने की छाल या फिर खुशबूदार लाल चंदन की लकड़ी का इस्तेमाल होता था. अनार और गाजर का भी उपयोग किया जाता था.

-नीले रंग के लिए बरबेरी, ब्लूबेरी, वाइल्ड बेरी जैसे फलों का पेस्ट बनाया जाता था. 

-काले रंग के लिए आंवले को सुखाकर उसका पेस्ट या घोल बनाया जाता था. 

-होली के करीब वायुमंडल में बैक्टीरिया की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. होलिका दहन से ये बैक्टीरिया काफी हद तक नियंत्रित होते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news