Jammu Kashmir में होगा 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश, गृह मंत्री Amit Shah ने किया पोर्टल का शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1976703

Jammu Kashmir में होगा 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश, गृह मंत्री Amit Shah ने किया पोर्टल का शुभारंभ

मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के विकास को तेज करने के लिए वहां पर 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्लान बनाया है. सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से प्रदेश की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी. 

जम्मू कश्मीर (साभार कॉमंस विकीमीडिया)

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां पर विकास की बयार बहाना मोदी सरकार की टॉप प्रायोरिटी पर बना हुआ है. सरकार ने वहां पर 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश योजनाओं के लिए पोर्टल शुरू किया है. 

  1. 'गृह मंत्री ने किया पोर्टल का शुभारंभ'
  2. 'रोजगार और खुशहाली का नया दौर'
  3. 'अगले साल तक सभी घरों को पहुंचेगा पानी'
  4.  

'गृह मंत्री ने किया पोर्टल का शुभारंभ'

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. यह पोर्टल जम्मू कश्मीर के औद्योगिक विकास की ‘नई केंद्रीय क्षेत्र योजना’ के तहत इकाइयों के पंजीकरण का काम करेगा. 

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'इस पोर्टल के शुभारंभ के साथ ही जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में निवेश और औद्योगिक विकास की एक नई सुबह की शुरूआत होगी. जम्मू-कश्मीर की औद्योगिक नीति देश की सबसे आकर्षक औद्योगिक नीति है. मोदी सरकार की इस नीति के तहत जम्मू-कश्मीर में 50 हजार करोड़ रूपये से भी ज़्यादा का निवेश आएगा और इससे जम्मू-कश्मीर का सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी विकास होगा.' 

'रोजगार और खुशहाली का नया दौर'

गृह मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) जी ने कहा था कि धारा 370 और 35ए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में रोजगार और खुशहाली की एक नई शुरूआत होगी. मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए ये एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है. भारत का औद्योगिक विकास, उसके लिए अच्छा वातावरण और दुनिया के साथ स्पर्धा करने वाली नीति, ये मोदी सरकार का हॉलमार्क है.'

उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पर्यटन, शिक्षा और आईटी के अलावा ढेर सारी अन्य संभावनाओं को भी ये नीति आगे बढ़ाएगी. 31 मार्च, 2021 तक केन्द्रीय सहायता के रूप में राज्य को 30 हज़ार करोड़ रूपए से ज़्यादा की राशि जारी की गई. जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रधानमंत्री जी ने 7 नवंबर, 2015 को श्रीनगर में 80,068 करोड़ रूपए के पैकेज की घोषणा की थी.'

'अगले साल तक सभी घरों को पहुंचेगा पानी'

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) ने लागू कर दिया है. उज्ज्वला, डीबीटी, सौभाग्य और कई योजनाएं जम्मू-कश्मीर में शत-प्रतिशत लागू हो चुकी हैं. प्रधानमंत्री जी ने एक महत्वाकांक्षी योजना, जिसमें 2022 से पहले हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, भी 15 अगस्त 2022 तक जम्मू-कश्मीर में पूरी हो जाएगी. जम्मू-कश्मीर एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां हर व्यक्ति को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है.'

उन्होंने कहा, 'जो लोग कहते हैं कि क्या फ़र्क आया है. उनसे मैं ये कहना चाहता हूं कि 70 साल में पिछली सरकारें राज्य के लगभग 2 लाख 20 हजार परिवारों को घर, शौचालय और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करा पाई. वहीं प्रधानमंत्री  मोदी ने 2-3 साल में ही ये सभी ज़रूरी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करा दीं.'

'हिंदी-अंग्रेजी भी बनी आधिकारिक भाषा' 

गृह मंत्री ने कहा, 'हिंदी और अंग्रेज़ी को उर्दू और डोगरी के साथ आधिकारिक भाषा का दर्जा दे दिया गया है. जिससे कार्य और सुगम होंगे. जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए. बिना एक भी गोली चले ये चुनाव हुए और आज सभी लोग अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं.' 

ये भी पढ़ें- Mehbooba Mufti का बेतुका बयान, कहा- अगर सब्र की दीवार टूटी तो भारत का अमेरिका की तरह होगा हाल

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित होने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ी है और अब पर्यटक यहां आकर ख़ुद को यहां से जोड़ पा रहे हैं. प्रधानमंत्री जी बड़े ही मन से दिल खोलकर जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए ये योजना लाए हैं. मैं देश के उद्योगपतियों से ये अनुरोध करता हूं कि वो यहां आएं और इस योजना का लाभ उठाकर जम्मू-कश्मीर में निवेश करें. इसे देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ाएं.'

'एलजी और उनकी टीम ने किया बढ़िया काम'

उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के विकास की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ स्थानीय लोगों की ही नहीं है बल्कि हम सबकी भी है. तभी जम्मू-कश्मीर के साथ हमारा मन का रिश्ता बनेगा. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा और उनकी टीम ने बहुत अच्छा काम कर स्थानीय जनता के साथ संवाद स्थापित किया है. जिसने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास बढ़ाया है. इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं.' 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news