असम में आंदोलन, आतंकवाद खत्‍म; केंद्र में पहली बार पूर्वोत्‍तर के 5 मंत्री: Amit Shah
Advertisement
trendingNow1950313

असम में आंदोलन, आतंकवाद खत्‍म; केंद्र में पहली बार पूर्वोत्‍तर के 5 मंत्री: Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शिलांग स्थित असम राइफल्स (Assam Rifles) मुख्यालय का दौरा किया और जवानों के साथ खाना खाया.

 

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो).

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सभी बाधाओं को दूर कर दिया है और पूर्वोत्तर को शांति और विकास के रास्ते पर आगे ले गए हैं. शाह ने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि असम (Assam) के लोगों ने लगातार दूसरी बार भाजपा को वोट दिया है क्योंकि ‘उन्होंने महसूस किया है कि राज्य में ‘आतंकवाद’ (उग्रवाद) और ‘आंदोलन’ के लिए कोई जगह नहीं है.’

  1. दो दिवसीय असम दौरे पर गृह मंत्री शाह
  2. बोले- PM मोदी ने सभी बाधाओं को किया दूर 
  3. 'पूर्वोत्तर को शांति और विकास के रास्ते पर ले गए' 

'प्रधानमंत्री ने हमेशा पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्राथमिकता दी'

गुवाहाटी में दो प्रोजक्ट की शुरुआत करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ‘क्षेत्र में शांति और प्रगति में बाधा डालने वाली अड़चनों को हटा दिया गया है. पांच साल से अधिक समय पहले शुरू हुई विकास की यात्रा को तेज किया जाना चाहिए.’ शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा पूर्वोत्तर क्षेत्र को प्राथमिकता दी है और हाल ही में अपने मंत्रिपरिषद में क्षेत्र से पांच मंत्रियों को शामिल किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘यह केवल भाजपा में होता है कि एक सफल और मुख्यमंत्री एक नए व्यक्ति के लिए रास्ता बनाता है और उसकी पीठ थपथपाकर स्वागत करता है. 

'असम को मेहनती मुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री मिला'

गृह मंत्री ने कहा, असम को दो तरह से फायदा हुआ है. एक मेहनती मुख्यमंत्री और एक कैबिनेट मंत्री मिला जो राज्य के विकास के बारे में सोचने के लिये हमेशा मौजूद हैं. अतीत में असम में भड़कने वाले विभिन्न आंदोलनों के बारे में गृह मंत्री ने कहा, ‘शायद किसी और राज्य ने इतना रक्तपात और हिंसा नहीं झेला है, लेकिन उन्होंने क्या हासिल किया? कुछ भी नहीं.’ शाह ने तामूलपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखी, जिसका वादा बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) समझौते में किया गया था. उन्होंने कहा, ‘यह कोई सामान्य समझौता नहीं है, लेकिन हमने उन खंडों को शामिल किया है जिसकी मांग किसी भी हितधारक द्वारा नहीं की गई थी.' 

'पहले होने वाले समझौते धूल फांकते थे'

उन्होंने कहा, ‘इससे पूर्व, हमने 2024 के लोक सभा चुनावों से पहले बोडो समझौते के सभी खंडों को लागू करने की योजना बनाई थी, लेकिन हमने 90 प्रतिशत खंडों को पूरा करने के उपाय पहले ही शुरू कर दिए हैं और हम स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक सभी को पूरा करने की उम्मीद करते हैं.’ उन्होंने दावा किया कि पहले होने वाले समझौते धूल फांकते थे और कोई सरकार इसे पूरा करने के लिए कदम नहीं उठाती थी, लेकिन क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के साथ हुए समझौतों को आगे बढ़ाने की प्रधानमंत्री की पहल ने शांति और विकास का मार्ग प्रशस्त किया है. 

कोरोना से जान गंवाने वालों के पिरजनों को 1-1 लाख

इससे पहले शाह ने रविवार को कामाख्या मंदिर (Kamakhya Temple) में पूजा की. शाह ने साथ ही गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में राज्य कैंसर संस्थान में एक नए रेडिएशन थेरेपी ब्लॉक की भी शुरुआत की. उन्होंने कहा कि टाटा ट्रस्ट के साथ केंद्र और राज्य द्वारा स्थापित किया जा रहा एक और कैंसर अस्पताल पूरा होने वाला है और ‘मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि इस साल दिसंबर तक प्रधानमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जा सकता है.’ गृह मंत्री ने कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता औपचारिक रूप से वितरित की. इसके लिए 100 लाभार्थियों का चयन किया गया था.

यह भी पढ़ें: इंटरनेट सेंसेशन बना CM योगी का 'गुल्लू', सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

असम राइफल्स कर्मियों के साथ भोजन

इस बीच, असम राइफल्स (Assam Rifles) ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने शिलांग स्थित मुख्यालय का दौरा किया और जवानों से बातचीत की. असम राइफल्स ने बयान में कहा, ‘असम राइफल्स के अपने पहले दौरे के तहत, गृह मंत्री को लेफ्टिनेंट जनरल पी सी नायर, एवीएसएम, वाईएसएम, डीजी असम राइफल्स द्वारा बल के संचालन और प्रशासनिक मुद्दों पर जानकारी दी गई थी.’ शाह ने ट्वीट किया, 'मेघालय के लौटकोर में दोपहर का भोजन किया और हमारे बहादुर कर्मियों के साथ बातचीत की. असम राइफल्स, उत्तर पूर्व का संरक्षक, भारत का सबसे पुराना अर्धसैनिक बल है. राष्ट्र को उसकी बहादुरी और साहस पर गर्व है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news