गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) पर हमला (Attack) बोला और भाजपा (BJP) के पक्ष में वोट (Vote) देने को कहा. साथ ही उन्होंने पंजाबियों (Punjabis) की वीरता (Bravery) को सलाम (Salute) किया.
Trending Photos
पटियाला: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पंजाबियों (Punjabis) और विशेषकर सिखों की बहादुरी (Bravery Of Sikhs) को सलाम (Salute) करते हुए आज पटियाला (Patiala) के वीर हकीकत राहत मैदान में रैली (Rally) को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी निगरानी में देश सुरक्षित (Country Safe) महसूस करता है.
यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने (Amit Shah) कहा कि पंजाब (Punjab) एक सीमांत राज्य (Border State) है और देश की सुरक्षा (Country's Security) के लिए शांति और सुरक्षा (Peace And Security) आवश्यक है. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में केवल एनडीए सरकार (NDA Government) है जो केंद्र सरकार (Central Government) के साथ मिलकर काम करेगी और यही पंजाब में शांति, सद्भाव (Harmony) और सुरक्षा सुनिश्चित (Assure) कर सकती है.
ये भी पढें: योगी और अखिलेश एक ही सिक्के के दो पहलू : असदुद्दीन ओवैसी
केंद्रीय गृहमंत्री (Union Home Minister) ने इस संदर्भ में मंच पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former Chief Minister Captain Amarinder Singh) की विशेष रूप से सराहना की और कहा कि जब राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) से जुड़े मुद्दों (Issues) की बात आती है तो वह हमेशा पक्षपातपूर्ण विचारों (Biased Views) से ऊपर बोलते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि 2019 में जब वे गृह मंत्री बने तो पंजाब सीमा (Punjab Border) पर सुरक्षा की स्थिति को लेकर काफी चिंतित थे लेकिन जब उन्होंने कैप्टन अमरिंदर से बात की तो उनकी बेचैनी कम हो गई.
ये भी पढें: पेरेंट्स ने ऑफलाइन क्लास लेने के लिए बनाया दबाव, तो लड़की ने कर ली आत्महत्या
कहा पंजाब होगा नशा मुक्त
गृहमंत्री (Home Minister) ने कहा, जैसा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने कैप्टन अमरिंदर जैसे वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) के साथ किया है उसके बाद कांग्रेस (Congress) को पटियाला (Patiala) से एक भी सीट (Seat) नहीं मिलनी चाहिए. पंजाब में नशे की समस्या (Drug Problem) का जिक्र करते हुए शाह (Amit Shah) ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को मौका दीजिए और पंजाब से नशा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
(इनपुट - आईएएनएस)
LIVE TV