Maharashtra Dhule Road Accident: बताया जा रहा है कि बेकाबू कंटेनर ट्रक ने पहले चार वाहनों को टक्कर मारी और उसके बाद हाइवे पर बने एक होटल में घुस गया.
Trending Photos
Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में धुले जिले के शिरपुर तालुका में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि बेकाबू कंटेनर ट्रक ने पहले चार वाहनों को टक्कर मारी और उसके बाद हाइवे पर बने एक होटल में घुस गया. पीटीआई के मुताबिक हादसे मरने वालों की संख्या 10 हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में यात्री रुककर खाना खा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार में चला आ रहा ट्रक बेकाबू होकर होटल में ही जा घुसा. इससे निर्दोष यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.