Silk Making Video: कीड़ों से सिल्क कैसे बनता है? VIDEO देखकर चौंके लोग
Advertisement
trendingNow11652291

Silk Making Video: कीड़ों से सिल्क कैसे बनता है? VIDEO देखकर चौंके लोग

Silk Making Video: ईश्वर की बनाई हर चीज अनमोल है. प्रकृति का चक्र पूरा करने में हर जीव की अपनी भूमिका है. कुदरत ने कीड़ों तक को उपयोगी बनाया है ताकि इंसान उनसे भी अपनी जरूरतें पूरा कर ले. यहां बात Silkworm की तो ये इतने काम का है कि उस पर लाखों लोगों की रोजी-रोटी टिकी है.

वीडियो ग्रैब

Silk made from silkworm Viral Video: क्या आपको पता है कि रेशम कैसे बनता है? अगर नहीं तो आपको बताते चलें कि सिल्क यानी रेशम तैयार करने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि बायोलॉजी पढ़ने वालों को तो सिल्कवर्म (रेशम बनाने वाले कीड़े) से सिल्क बनाने की प्रक्रिया बखूबी पता होगी. लेकिन क्या कभी आपने अपनी आंखों से रेशम बनते हुए देखा है? अगर नहीं, तो हम आपकी ये मुश्किल भी दूर कर देते हैं.

कैसे बनता है रेशम?

रेशम कैसे तैयार होता है, इस पूरे प्रॉसेस का वीडियो foodywoody67 नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि सिल्क बनाने में कितनी मेहनत लगती है. सबसे पहले कारीगर, रेशम के कीड़ों को एक गोलाकार लकड़ी के ढांचे में डालते हैं. फिर उसे सीधा खड़ा कर के छोड़ देते हैं. थोड़ी देर में सिल्कवर्म नेचुरल तरीके से रेशे निकालकर 'प्यूपा' या अपने ऊपर 'कोष' बना लेते हैं. इस प्यूपा को गर्म पानी में धोया जाता है और बहुत ध्यान से रेशों को एक-एक कर मशीन पर लगाया जाता है. अंत में सारे रेशे एक साथ जमा होकर धागा बना देते हैं.

आप भी देख लीजिए कैसे बनता है सिल्क?

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by FoodyWoody67 (@foodywoody67)

छोटी सी जिंदगी में बड़ी सीख देता है ये कीड़ा

आपने सुना होगा खुशी पाने के लिए हमें लेने से ज्यादा दूसरों को देने पर ध्यान देना चाहिए. ये महत्वपूर्ण बात रेशम के कीड़े से सीखी जा सकती है. दरअसल सिल्क वर्म की आयु महज 2 से 3 दिन की मानी जाती है. यह रोजाना 200-300 अंडा देने की क्षमता रखती है. 10 दिन में अंडे से लार्वा निकलता है. लार्वा अपने मुंह से तरल प्रोटीन का स्त्राव करता है. जैसे ही ये हवा के संपर्क में आता है तो कठोर होकर धागे का रूप ले लेता है, जिसे 'ककून' कहते है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news