Hyderabad: हैदराबाद में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां चारमीनार पर एक शख्स अचानक 500 रुपये के नोट हवा में उड़ाने लगा. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Trending Photos
Man Tossing Notes: हैदराबाद के चारमीनार में एक व्यक्ति अचानक हवा में 500 रुपये के नोट उड़ाने लगा. लोगों ने जब देखा तो रुपये लूटने की होड़ लग गई. किसी ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायलर हो रहा है.
30 सेकंड का है वीडियो
इस वीडियो पर जब नेटिज़न्स का ध्यान गया तो उन्होंने क्लिप को काफी शेयर किया. 30 सेकंड के इस वीडियो में शहर के चारमीनार में गुलजार हौज रोड (Gulzar Hauz Road) के सामने एक व्यक्ति खड़ा है और नोटों के बंडल फेंक रहा है. इसके अलावा यह आदमी गुलज़ार हौज़ फव्वारे पर कई बार इस हरकत को करता है.
Following a video of a man throwing currency notes in the air at Gulzar Houz in the dead of night, apparently during a ‘baraat’ in the Old City, the police have started an investigation.#Hyderabad pic.twitter.com/45GsnajJmV
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) June 11, 2022
लोगों ने बनाई वीडियो
जब वह शख्स नोटों के बंडल हवा में उड़ा रहा था, जब वहां से गुजर रहे लोग इस अजीबोगरीब घटना को अपने सेलफोन में रिकॉर्ड कर रहे थे. मीडिया रिपोर्टों और दर्शकों के दावों के अनुसार, उस व्यक्ति ने अपने करीबी परिचित की शादी का जश्न मनाने के लिए नोटों को उछाला था.
ये भी पढ़ेंः Daughter Kidnapped: पोती को विरासत में मिली दादा की संपत्ति, हैवान पिता ने कर डाली बेटी के साथ ये घिनौनी हरकत
सोशल मीडिया पर आलोचना
हालांकि, उस शख्स का जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों ने इसकी काफी आलोचना की. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि गरीबों को दान दें. हमारी राष्ट्रीय मुद्रा के लिए अनादर दिखाकर आपने गर्व करने के लिए कोई अच्छा काम नहीं किया है.
ट्विटर पर कमेंट्स
दूसरे यूजर ने लिखा कि जब आपके पास बर्बाद करने के लिए इतना पैसा हो तो जरूरतमंद लोगों को दें. अनाथालय चलाने वाले संस्थानों को दान करना बेहतर होता है. तीसरे ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि पैसों का बेशर्म प्रदर्शन. इससे कई जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया कराने में मदद मिल सकती थी.
LIVE TV