Hyderabad Customs ने महिला के पास से जब्त किया 96 लाख का 2.021 KG Gold, दुबई से आ रही थी
Advertisement
trendingNow1815649

Hyderabad Customs ने महिला के पास से जब्त किया 96 लाख का 2.021 KG Gold, दुबई से आ रही थी

Gold Seized: कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दुबई से भारत आने वाली एयर इंडिया की एक महिला पैसेंजर के पास से कुल 2.021 KG Gold जब्त किया गया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः हैदराबाद कस्टम ने एक एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से भारत आई एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कस्टम अधिकारियों ने इस महिला के सामान में 22 कैरेट सोने की 5 छड़ें और गोल्ड ज्वैलरी बरामद की है (Gold Seized).

  1. इंडिगों के बाद अब एयर इंडिया फ्लाइट से जब्त किया गया 2.021 KG सोना
  2. दुबई से आने वाली एयर इंडिया 952 में मिला 96.05 लाख रुपए का सोना
  3. महिला के पास से बरामद हुई 5 सोने की छडें और 22 कैरेट Gold की ज्वैलरी

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि दुबई से भारत आने वाली एयर इंडिया की इस इस महिला के पास से कुल 2.021 किलो ग्राम सोना जब्त किया गया है. सोने की कीमत 96.04 लाख रुपए है. ये महिला एयर इंडिया 952 (Air India 952) फ्लाइट से सफर कर रही थी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. 

ये भी पढ़ें-Farmer's Protest: कृषि बिलों के विरोध में NDA से बाहर हुई RLP, हनुमान बेनीवाल ने किया ऐलान

मालूम हो कि पिछले दिनों चेन्नई एयर कस्टम ने एक पैसेंजर से 1 करोड़ 23 लाख की कीमत का 2.4 किलोग्राम सोना जब्त किया था और इसके बाद दिल्ली की कस्टम टीम ने इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) से 49.9 लाख रुपए का सोना जब्त किया था. दिल्ली कस्टम को इंडिगो फ्लाइट से 1 किलोग्राम से ज्यादा सोना एक सीट के नीचे छुपा मिला था जिसमें सोने की 31 रॉड बरामद की गई थीं जिनका वजन 1138 ग्राम और कीमत 48,90,250 रुपए है. ये सोना दिल्ली जाने वाली फ्लाइट की सीट के नीचे छिपा हुआ था. इंडिगो फ्लाइट दुबई से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर आई थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news