GHMC ELECTION RESULTS 2020: BJP ने ओवैसी के 'किले' में लगाई सेंध, TRS को बढ़त
topStories1hindi799585

GHMC ELECTION RESULTS 2020: BJP ने ओवैसी के 'किले' में लगाई सेंध, TRS को बढ़त

जीएचएमसी चुनाव के तहत एक दिसंबर को मतदान हुआ था. निगम के 150 वार्डों में 146 के चुनाव परिणाम अंतिम समाचार मिलने तक आ चुके थे. इनमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने 55, जबकि भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. एआईएमआईएम ने 44 और कांग्रेस ने अब तक दो सीटों पर जीत हासिल की है.

GHMC ELECTION RESULTS 2020: BJP ने ओवैसी के 'किले' में लगाई सेंध, TRS को बढ़त

हैदराबाद: भाजपा ने कड़े मुकाबले वाले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर यहां अपनी पैठ बढ़ाते हुए राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस को लगभग भयभीत कर दिया है, जो नगर निकाय पर बमुश्किल अपना कब्जा बरकरार रख पाने में कामयाब रही. भाजपा के बेहतरीन प्रदर्शन को जहां पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने ‘भगवा हमला’ करार दिया है, वहीं स्थानीय चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को 'नैतिक जीत' बताते हुए कहा कि भगवा पार्टी तेलंगाना में टीआरएस की ‘‘एकमात्र विकल्प’’ के रूप में उभरी है.


लाइव टीवी

Trending news