कहीं आपके WhatsApp पर भी तो नहीं हुई ऐसी चैट? हो जाएं सावधान; एक-एक फोन चेक कर रही पुलिस
Advertisement
trendingNow11017234

कहीं आपके WhatsApp पर भी तो नहीं हुई ऐसी चैट? हो जाएं सावधान; एक-एक फोन चेक कर रही पुलिस

ड्रग्स सर्च अभियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैदराबाद पुलिस को यकीन है कि इस कदम के जरिए गांजा-ड्रग्स के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा सकता है.

फाइल फोटो.

हैदराबाद: मुंबई में नशे के खिलाफ जारी NCB की जंग के बीच हैदराबाद पुलिस ने भी कमर कस ली है. हैदराबाद पुलिस इन दिनों सड़कों पर ऐसे लोगों की तलाश कर रही है जो ड्रग्स इस्तेमाल करते हैं. इसी कड़ी में पुलिस लोगों के फोन की भी जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस लोगों के वॉट्सऐप में गांजा और ड्रग्स जैसे शब्दों को सर्च करती है. हालांकि पुलिस के इस कदम की काफी आलोचना हो रही है. इसे निजता में दखल बताया जा रहा है.

ड्रग्स पर लगाम लगाने की कोशिश

रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्च अभियान हैदराबाद के धूलपेट इलाके में चलाया गया. बता दें कि पिछले दिनों ड्रग पेडलिंग के लिए ये एरिया चर्चा में आया था. 

ये भी पढ़ें- इस एक वजह से आर्यन खान को मिली बेल, NCB नहीं साबित कर पाई अपनी बात

हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ फोन तलाशी अभियान ऐसे समय में शुरू किया है जब बॉलिवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस के मामले को लेकर जेल में बंद हैं. साथ ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अवैध ड्रग्स के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया है. पिछले सप्ताह उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को ड्रग्स पर लगाम लगाने का आदेश दिया था. 

पुलिस ने क्या कहा?

साउथ जोन के डीसीपी गजराव भूपाल ने कहा कि वह फोन की जांच से अवगत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी पर इसके लिए दबाव नहीं बनाया जा रहा है. लोग अपना फोन देने से मना भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान में लोग सहयोग कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news