सीमा पर चीन की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए वायुसेना ने रविवार को लद्दाख में अपनी ताकत दिखाई.
Trending Photos
नई दिल्ली: सीमा पर चीन की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए वायुसेना ने रविवार को लद्दाख में अपनी ताकत दिखाई. अग्रिम एयरबेस के पास एयर ऑपरेशन में सुखोई-30 MKI, मिग 29 लड़ाकू विमान, अपाचे हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी. वायुसेना का कहना है कि एयरबेस पर तैनात हर हवाई योद्धा किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है और उनका जोश हमेशा हाई है. गलवान के बाद अंडमान में भारत की बड़ी तैयारी है. हिंद महासागर में भारत ने चीन के खिलाफ चौकसी बढ़ा दी है. PLA पर नज़र रखने के लिए P8i एयरक्राफ्ट तैनात किए गए हैं. कल ही थलसेना ने लद्दाख में एक डिवीजन और बढ़ाने का फैसला किया था.
एलएसी पर भारत के शूरवीर चीन की हर चाल को नाकाम करने के लिए तैयार हैं. एलएसी पर भारत के वायुवीर चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की पटकथा तैयार कर चुके हैं. आसमान में अग्रिम मोर्चे पर भारतीय वायुसेना के युद्धक विमान हुंकार भर रहे हैं और चेतावनी दे रहे हैं कि अगर चीन ने कोई दुस्साहस किया तो इस बार अंजाम गलवान से भी बुरा होगा.
भारत-चीन सीमा पर थल सेना
उत्तरी कमान 34,000 सैनिक तैनात
मध्य कमान- 15,000 सैनिक तैनात
पूर्वी कमान - 1,75,000 सैनिक तैनात
भारत-चीन सीमा पर वायुसेना: पश्चिमी एयर कमान
75 - लड़ाकू विमान
34 - ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट
5 - एडवांस लैंडिंग ग्राउंड
भारत-चीन सीमा पर वायुसेना: मध्य एयर कमान
94 - लड़ाकू विमान
34 - ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट
1 - एडवांस लैंडिंग ग्राउंड