IIM अहमदाबाद के Logo से संस्कृत शब्द हटाने पर विरोध शुरू, जानें क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11140383

IIM अहमदाबाद के Logo से संस्कृत शब्द हटाने पर विरोध शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद (IIM-Ahmedabad) के लोगो से 'विधिविनियोगाद्विकास:' को हटाया गया है, जिसका अर्थ है- ज्ञान बांटने से बढ़ता है.

IIM अहमदाबाद के Logo से संस्कृत शब्द हटाने पर विरोध शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

अहमदाबाद: इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद यानी आईआईएम-अहमदाबाद (IIM-Ahmedabad) के लोगो में बदलाव का मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है. आईआईएम के फैकल्टी मेंबर्स ने नए लोगो पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि लोगो (IIM Logo) से संस्‍कृत शब्‍द हटाया गया है, जो अनुचित है.

  1. लोगो से हटाया गया विधिविनियोगाद्विकास: शब्द
  2. 1961 में अपनाया गया था मौजूदा लोगो
  3. फैकल्टी मेंबर्स को बिना बताए बदला गया लोगो

लोगो से हटाया गया ये शब्द

आईआईएम-अहमदाबाद (IIM-Ahmedabad) के लोगो से 'विधिविनियोगाद्विकास:' को हटाया गया है, जिसका अर्थ है- ज्ञान बांटने से बढ़ता है. लोगो में से संस्‍कृत वाक्‍य और सैय्यद मस्जिद की जाली को हटाया जा रहा है. ये लोगो ट्री ऑफ लाइफ के आधार पर बनाया गया था.

1961 में अपनाया गया था मौजूदा लोगो

आईआईएम अहमदाबाद (IIM-Ahmedabad) की स्‍थापना साल 1961 में डॉ. विक्रम साराभाई ने की थी और मौजूदा लोगो संस्‍थान को उन्‍हीं ने समर्पित किया था. ये लोगों ट्री ऑफ लाइफ के आधार पर बनाया गया था. ऐसे में लोगों का मानना है कि इससे छेड़छाड़ ना की जाए.

ये भी पढ़ें- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स को परीक्षा के तनाव से निपटने के दिए 5 बड़े टिप्‍स

फैकल्टी मेंबर्स को बिना बताए बदला गया लोगो

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फैकल्टी मेंबर्स ने निदेशक और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को 8 मार्च को लिखे एक पत्र में इसका विरोध किया था. 4 मार्च को हुई संस्थान की फैकल्टी काउंसिल की बैठक में सदस्यों को इसकी जानकारी दी गई थी कि संस्थान के बोर्ड ऑफ गर्वनर्स ने संस्थान के लोगो में बदलाव करने का फैसला लिया है. दो नए लोगो को मंजूरी दी थी. इन्‍हें रजिस्‍टर भी कराए जाने की बात सामने आ चुकी है.

फैकल्टी मेंबर्स का कहना है, 'यह हमारे लिए पूरी तरह से आश्चर्यचकित करने वाला है, क्योंकि नए लोगो को IIM-A बोर्ड द्वारा हमें बिना बताए मंजूरी दे दी गई है. जब तक हम इसके कारणों को नहीं समझते हैं, हम उन्हें मौजूदा प्रथाओं का उल्लंघन मानते हैं.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news