11 जनवरी तक इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश, छाया रहेगा घना कोहरा; IMD की चेतावनी
Advertisement
trendingNow11066107

11 जनवरी तक इन राज्यों में नहीं थमेगी बारिश, छाया रहेगा घना कोहरा; IMD की चेतावनी

IMD Prediction For Heavy Rainfall: दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार बारिश की वजह से दिल्ली के निचले इलाकों में पानी भर गया है.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI.

नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) में बारिश (Rainfall) का कहर जारी है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि 11 जनवरी तक भारत के कुछ राज्यों में बारिश होती रहेगी. बारिश के अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी लोगों की मुश्किल को बढ़ाएगा. 

  1. IMD ने 11 जनवरी तक जताया बारिश का अनुमान
  2. पंजाब-हरियाणा में आज होगी बारिश
  3. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी जारी रहेगी बारिश

इन राज्यों में दिखेगा बारिश का कहर

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में बारिश का कहर जारी रहेगा. आज (रविवार को) पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश होगी. हालांकि इसके बाद बारिश का असर कम हो जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ (Vidarbha), पूर्वी भारत (Eastern India) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 11 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी.

यहां छाया रहेगा घना कोहरा

गौरतलब है कि बारिश के साथ लोगों को घने कोहरे का सामना भी करना पड़ेगा. अगले 24 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा.

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली में इस बार जनवरी में हो रही बारिश ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 41 मिलीमीटर तक बारिश हुई. दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है.

ये भी पढ़ें- दागी नेताओं को चुनाव में क्यों दी टिकट, सियासी दलों को सार्वजनिक करनी होगी वजह

आईएमडी के मुताबिक, जलवायु में बदलाव और चक्रवातों की बढ़ती संख्या के कारण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से क्षोभमंडल (Troposphere) के स्तर में नमी आ गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news