Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर भारत (North India) में बारिश (Rainfall) का कहर जारी है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि 11 जनवरी तक भारत के कुछ राज्यों में बारिश होती रहेगी. बारिश के अलावा घना कोहरा (Dense Fog) भी लोगों की मुश्किल को बढ़ाएगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर और मध्य भारत में बारिश का कहर जारी रहेगा. आज (रविवार को) पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तरी राजस्थान (North Rajasthan) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश होगी. हालांकि इसके बाद बारिश का असर कम हो जाएगा. वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), विदर्भ (Vidarbha), पूर्वी भारत (Eastern India) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 11 जनवरी तक बारिश जारी रहेगी.
Fairly widespread to widespread rainfall over Punjab, Haryana, Chandigarh & Delhi, north Rajasthan, Uttar Pradesh during 07-09 and decrease significantly thereafter. Scattered/FWS light/moderate rainfall over Madhya Pradesh during 07-11, Vidarbha and Chhattisgarh during 09-11 Jan
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 7, 2022
गौरतलब है कि बारिश के साथ लोगों को घने कोहरे का सामना भी करना पड़ेगा. अगले 24 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली में इस बार जनवरी में हो रही बारिश ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 41 मिलीमीटर तक बारिश हुई. दिल्ली में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है.
ये भी पढ़ें- दागी नेताओं को चुनाव में क्यों दी टिकट, सियासी दलों को सार्वजनिक करनी होगी वजह
आईएमडी के मुताबिक, जलवायु में बदलाव और चक्रवातों की बढ़ती संख्या के कारण बारिश हो रही है. बारिश की वजह से क्षोभमंडल (Troposphere) के स्तर में नमी आ गई है.
LIVE TV