IMD Alert: शनिवार को फिर करवट लेगा मौसम, Delhi-NCR समेत यहां होगी बहुत तेज बारिश
Advertisement
trendingNow1943875

IMD Alert: शनिवार को फिर करवट लेगा मौसम, Delhi-NCR समेत यहां होगी बहुत तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम के करवट लेने और बहुत तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं. कुछ जगहों पर ये बारिश 20 जुलाई तक जारी की जा सकती है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) और इसके उपनगरों में शुक्रवार सुबह से भारी बारिश के कारण मीठी नदी में जलस्तर बढ़ जाने से शहर के कुर्ला इलाके से करीब 250 निवासियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. वहीं उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बावजूद बारिश नहीं होने से तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है.

  1. शनिवार को फिर करवट लेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम
  2. उत्तर भारत के कई राज्यों में बहुत तेज बारिश की संभावना
  3. IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी

हालांकि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ जगह हल्की बारिश (Rain) हुई. वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 6 से 7 दिनों में उत्तरी क्षेत्र समेत देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

अगले 4 दिन यहां होगी बहुत भारी बारिश

विभाग ने कहा कि 17 से 20 जुलाई तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. 18 से 20 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा 18 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में, 19 जुलाई को जम्मू में और 18 और 19 जुलाई को उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें:- इंटरव्यू में पूछा सवाल- रसगुल्ले को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

शनिवार को यहां पर बारिश की संभावना

अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका और बारिश होने का अनुमान है. इससे घर के बाहर मौजूद लोगों और जानवरों के हताहत होने की भी आशंका है. वहीं अगले छह-सात दिनों के दौरान गुजरात को छोड़कर पश्चिमी तट और पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में व्यापक बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि इसी अवधि के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक, केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

दिल्ली में एक बार फिर करवट लेगा मौसम

IMD ने कहा कि पूर्वोत्तर में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 19 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्मीद है जिसकी तीव्रता व प्रसार बाद में धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस मौसम के सामान्य तापमान से तीन डिग्री अधिक है. यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बौछारें पड़ने अथवा हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:- इस हाल में मिली फेमस पोर्न स्टार की लाश, देखने वालों की रूह कांप जाए

इन राज्यों में जारी हुआ येलो-ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक मैदानों, निचली और मध्यम पहाड़ियों पर शनिवार को भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका के मद्देनजर ‘येलो’ चेतावनी जारी की गई है. वहीं विभाग की तरफ से 18-20 जुलाई के लिए भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की गई है. शुक्रवार को राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश हुई. हरियाणा और पंजाब में भी शुक्रवार को मानसूनी बारिश से मिली कुछ दिन की राहत के बाद अधिकतम तापमान बढ़ा. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा में 18,19 और 20 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news