Independence Day: कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी का जश्न, लाल क़िला पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा
Advertisement
trendingNow1965072

Independence Day: कश्मीर से कन्याकुमारी तक आजादी का जश्न, लाल क़िला पर हेलिकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

Independence Day 2021: 74 साल में पहली बार स्वतंत्रता दिवस को ध्वजारोहण के समय MI-17 हेलिकॉप्टर से लाल क़िला (Red Fort) पर फूलों की बारिश होगी.

लाल क़िला (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई

नई दिल्ली: इस देश की आन-बान-शान के लिए भारत माता के सपूतों ने अपनी जान की बाजी लगा दी क्योंकि देशप्रेम का मंत्र एक ही है, राष्ट्र प्रथम सदैव प्रथम. और यही इस बार आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) की मुख्य थीम है. 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल क़िला (Red Fort) की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आठवीं बार देश को संबोधित करेंगे. इस स्वाधीनता दिवस पर कश्मीर से लेकर चेन्नई तक पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है.

  1. लाल क़िला की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
  2. चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर
  3. आजादी के कार्यक्रम में बुलाए गए 1500 मेहमान

आजादी के जश्न में डूबा भारत

बता दें कि श्रीनगर के लाल चौक से लेकर चेन्नई तक जश्न मनाया जा रहा है. ये बताने के लिए काफी है कि देश के नागरिकों का जोश कितना हाई है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर व्यक्ति देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है.

ध्वजारोहण के समय होगी फूलों की बारिश

75वें साल के इस जश्न में इस बार कार्यक्रम भी कुछ अलग तरह से तैयार किए गए हैं. इस बार जब प्रधानमंत्री मोदी लाल क़िला की प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे तब वायुसेना पहली बार अपने दो MI-17 हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेगी.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने CRPF के काफिले पर फेंका ग्रेनेड, एक जवान घायल

जान लें कि वायुसेना के ये हेलिकॉप्टर अमृत फॉर्मेशन में कार्यक्रम स्थल पर फूलों की वर्षा करेंगे. पहले हेलिकॉप्टर के कप्तान विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट होंगे, जबकि दूसरे हेलिकॉप्टर की कमान विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा संभालेंगे.

लाल क़िला पर मल्टीलेयर सिक्योरिटी

आजादी के इस जश्न में दुश्मन किसी तरह से कोई खलल ना डाल पाए, इसको ध्यान में रखते हुए इस साल लाल क़िला पर मल्टीलेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. लाल क़िला की सुरक्षा की जिम्मेदारी NSG, SPG, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और दिल्ली पुलिस के हाथों में है. लाल क़िला के आसपास 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

किसी भी तरह के ड्रोन खतरे से निपटने के लिए लाल क़िला के आस-पास 9 एंटी ड्रोन सिस्टम को तैनात किया गया है. NSG कमांडो को लाल क़िला के आस-पास 30 प्वाइंट पर तैनात किया गया है. 15 लोकेशंस पर NSG के स्नाइपर्स भी अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात हैं. लाल क़िला के पास 5 एयर डिफेंस गन भी तैनात हैं और लाल क़िला के 9 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाली हर सड़क पर पैनी नजर होगी.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली में इन रास्तों पर जाने से बचें

वहीं पिछले 2 साल से कोरोना प्रोटोकॉल का लगातार पालन किया जा रहा है. पिछली बार की तरह आज भी आजादी के कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या 1500 ही रखी गई है.

आजादी के इस जश्न को पूरा देश जज्बे के साथ एकजुट होकर मना रहा है और दुनिया को ये संदेश दे रहा है कि भले ही भारत में अलग-अलग संप्रदाय और जाति के लोग रहते हों मगर हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news