INDIA गठबंधन में किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी, खरगे ने खोल दिया पूरा प्लान?
Advertisement
trendingNow12047249

INDIA गठबंधन में किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी, खरगे ने खोल दिया पूरा प्लान?

INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही देश में राजनीति तेज हो गई है. सियासी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. भाजपा को पटखनी देने के लिए इंडि अलायंस रणनीति बनाने में लगा हुआ है.

INDIA गठबंधन में किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी, खरगे ने खोल दिया पूरा प्लान?

INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही देश में राजनीति तेज हो गई है. सियासी बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. भाजपा को पटखनी देने के लिए इंडि अलायंस रणनीति बनाने में लगा हुआ है. इस क्रम में सबसे बड़ा यह फैसला होना है कि विपक्षी गठबंधन में किसे क्या जिम्मेदारी मिलेगी. इस मसले पर बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 10-15 दिन के भीतर इसपर फैसला हो जाएगा.

‘इंडिया’ गठबंधन में जल्द सुलझा लिए जाएंगे मसले

खरगे ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल घटक दलों के नेता गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे. खरगे की यह टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले एक संयोजक चुन सकता है. खरगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. 

कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी?

पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में कोई निष्कर्ष निकलने की संभावना है. खरगे ने कहा कि कांग्रेस सभी 545 लोकसभा क्षेत्रों के संबंध में काम कर रही है और सभी सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, लेकिन कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला विपक्षी गठबंधन के सभी घटकों के साथ विचार-विमर्श के बाद जल्द ही किया जायेगा. यह पूछे जाने पर कि पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, ‘हमने पहले ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संसदीय पर्यवेक्षकों को पहले ही तय कर लिया है... हम प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जाकर आकलन करेंगे.’ 

गठबंधन का संयोजक कौन होगा?

उन्होंने कहा, ‘जब विपक्षी गठबंधन में प्रत्येक राज्य को लेकर बातचीत होगी, तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी. लेकिन, हम हर जगह अपने प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार के चयन को लेकर साझेदारों के बीच कोई असहमति होती है तो संसदीय पर्यवेक्षक भी हस्तक्षेप करेंगे. गठबंधन का संयोजक कौन होगा, इस पर खरगे ने कहा, ‘यह सवाल वैसे ही है जैसे यह पूछना कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’.’ 

कौन सा पद कौन संभालेगा?

उन्होंने कहा कि जब हमारी बैठक होगी तो हम 10-15 दिन में तय कर लेंगे कि कौन सा पद कौन संभालेगा. सभी मुद्दों के समाधान के लिए एकजुट होकर काम किया जा रहा है. सीट बंटवारे के संबंध में बातचीत पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही एक समिति का गठन कर दिया है और इसके सदस्य अपना काम कर रहे हैं. इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक हैं और अशोक गहलोत तथा भूपेश बघेल सदस्य हैं. खरगे ने कहा, ‘हमारे लोग पहले से ही (ऐसा कर रहे हैं)... वे अपना बेहतर प्रयास कर रहे हैं और हमारे आवास पर हमारी एक बैठक पहले ही हो चुकी है.’ 

बैठकों का दौर जारी

खरगे ने कहा कि हमारी टीम पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुखों और सीएलपी नेताओं सहित हमारे लोगों के साथ प्रारंभिक बैठक कर रही है, फिर वे अन्य राज्यों के नेताओं से बात करेंगे. इस तरह की बातचीत से जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसके बाद तय किया जायेगा कि वे (दूसरे दल) क्या चाहते हैं और हम क्या चाहते हैं. इसके बाद यह सब तय होगा. ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों ने संयुक्त रैलियां और बैठकें आयोजित करने का फैसला किया है और हम जल्द ही उन जगहों के बारे में फैसला करेंगे जहां इन बैठकों का आयोजन किया जायेगा.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

इंडी अलायंस में जिम्मेदारियों के सवाल पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम INDIA गठबंधन में पूरी जिम्मेदारी के साथ हैं. गठबंधन में किसको कहां से लड़ने का मौका मिलेगा, वो बहुत जल्द पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि एक बात तो साफ है कि ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश की जनता भाजपा को हटाना चाहती है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news