भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता जारी, रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच चल रही है बात
Advertisement
trendingNow1773836

भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता जारी, रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच चल रही है बात

भारत और अमेरिका के बीच तीसरी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता (India USA 2+2 dialogue) शुरू हो गई है, जो कई मायनों में दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ.

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच देश की राजधानी दिल्ली में तीसरी उच्च स्तरीय वार्ता (India USA 2+2 dialogue) शुरू हो गई है. इस वार्ता का लक्ष्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संपूर्ण रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है, जहां चीन अपना आर्थिक और सैन्य विस्तार की कोशिश कर रहा है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के अपने समकक्षों क्रमश: माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) और मार्क एस्पर (Mark Esper) के साथ तीसरी 'टू प्लस टू' वार्ता शुरू की.

  1. बैठक में एस. जयशंकर और राजनाथ सिंह शामिल
  2. अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों से चल रही वार्ता
  3. सोमवार को भी मंत्रियों की बातचीत हुई थी

दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है बैठक
वार्ता ऐसे समय पर हो रही है, जब भारत का पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी विवाद जारी है और (अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड) ट्रंप का प्रशासन व्यापार शुल्क और दक्षिण चीन सागर में चीन के आक्रामक सैन्य युद्धाभ्यास को लेकर उससे नाराज चल रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले एस्पर और पोम्पिओ की इस यात्रा के कई मायने हैं.  बता दें कि अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है.

ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिका के बीच आज होगा सैन्य समझौता, पाकिस्तान-चीन की मुश्किलें बढ़नी तय

सोमवार को भी हुई थी मंत्रियों की बातचीत
राजनाथ सिंह और जयशंकर ने सोमवार को अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग वार्ता भी की थी। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करते हुए दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी भारत के विवाद पर भी संक्षिप्त चर्चा की. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों मंत्रियों ने इस बात पर संतोष जताया कि अमेरिकी मंत्री की यात्रा के दौरान बीईसीए समझौते (बुनियादी आदान-प्रदान और सहयोग समझौता) पर हस्ताक्षर होंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news