चीन को सबक सिखाने के लिए भारत के पास हैं ये 5 विकल्प, झुकने पर मजबूर हो जाएगा ड्रैगन
Advertisement
trendingNow1697039

चीन को सबक सिखाने के लिए भारत के पास हैं ये 5 विकल्प, झुकने पर मजबूर हो जाएगा ड्रैगन

चीन अगर ये सोच रहा था की वो लद्दाख में गुस्ताखी करेगा, LAC को बदलने की कोशिश करेगा और भारत कुछ नहीं कर पाएगा तो चीन ये भूल गया है कि ये 1962 का हिंदुस्तान नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चीन (China) अगर ये सोच रहा था कि वो लद्दाख में गुस्ताखी करेगा, LAC को बदलने की कोशिश करेगा और भारत (India) कुछ नहीं कर पाएगा तो चीन ये भूल गया है कि ये 1962 का हिंदुस्तान नहीं है. ये 2020 का न्यू इंडिया है, जो हर वार पर जबरदस्त पलटवार करता है. न्यू इंडिया का संकल्प है कि अगर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. डोकलाम से लेकर गलवान घाटी तक चीन को इसका सबूत चीन को मिल चुका है.

  1. चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रणनीति बने
  2. LAC पर चीन को उसकी भाषा में जवाब
  3. चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बने

ये भी पढ़ें: लद्दाख हिंसा में 20 भारतीय सैनिक शहीद, चीन के 43 जवान हताहत

चीन के खिलाफ कूटनीतिक और सैन्य विकल्प क्या हैं
पहला विकल्प : चीन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रणनीति बने
दूसरा विकल्प : LAC पर चीन को उसकी भाषा में जवाब 
तीसरा विकल्प : चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बने. जो देश चीन के खिलाफ हैं, भारत उन्हें साथ लेकर आए

ये भी पढ़ें: लद्दाख हिंसा के बाद हालात गंभीर, LAC के पार मंडराए चीनी हेलीकॉप्‍टर

चौथा विकल्प : समुद्र में चीन की घेराबंदी करे इंडियन नेवी. दबाव से समझौते के लिए मजबूर हो जाएगा चीन
पांचवां विकल्प : चीन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करे भारत

20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में चीन ने असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर धोखे से हमला किया था. इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे. यानी चीन ने तब भी अपना धोखे वाला चरित्र दिखाया था और अब एक बार फिर हिंसक चरित्र सामने आया है, लेकिन चीन की चाल को अब हिंदुस्तान हमेशा के लिए सीधा करने जा रहा है.

ब्यूरो रिपोर्ट जी मीडिया

ये भी देखें...

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news