Trending Photos
नई दिल्ली. Global Hunger Index-2021: भारत 116 देशों के वैश्विक भुखमरी सूचकांक-2021 (Global Hunger Index-2021) में फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है. इस मामले में वह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है. पिछले साल यानी 2020 में भारत 94वें नंबर पर था. भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाली वैश्विक भुखमरी सूचकांक की वेबसाइट ने बीते गुरुवार को साल 2021 की GHI की लिस्ट जारी की है. भारत इस साल 7 पायदान और खिसक गया है.
इस साल चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है. सहायता कार्यों से जुड़ी आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को 'चिंताजनक' बताया गया है.
ये भी पढ़ें: सूरत में PM मोदी ने रखी छात्रावास की आधारशिला, बोले- अब पढ़ाई का मतलब सिर्फ डिग्री नहीं
वर्ष 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था. अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है. भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है. यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 - 27.5 के बीच रहा.
हर साल देशों के GHI स्कोर को 4 संकेतकों के आधार पर तय किया जाता है. इनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी भुखमरी को लेकर चिंताजनक स्थिति में हैं, लेकिन भारत की तुलना में ये देश बेहतर स्थिति में हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आपकी हथेली में भी है ये जादुई निशान? तुरंत चेक करें; जबरदस्त है किस्मत कनेक्शन
ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की स्थिति चिंताजनक ही रही है. लेकिन इस साल भुखमरी का संकट और ज्यादा बढ़ गया है.
साल भारत का स्थान
2015 93वां
2016 97वां
2017 100वां
2018 103वां
2019 102वां
2019 94वां
2019 101वां
LIVE TV