T20 World Cup Final: इस मैच का टर्निंग पॉइंट भी कमाल का रहा, कैसे बाजी पलट गई. आखिरी ओवर का रोमांच भी देखने लायक रहा. ये सब कुछ ऐसा ही था जैसे भारतीय क्रिकेट प्रेमी सपना देखते रहे हैं.
Trending Photos
Team India World Champion: भारत ने फिलहाल साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है. रोहित शर्मा के धुरंधरों ने वो कर दिखाया जिसका इंतजार देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका से फाइनल मुकाबले में जबड़े से जीत छीन ली. 11 साल बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. फाइनल में टीम इंडिया ने 7 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. एक समय में ये मैच भारत के हाथ से फिसल रहा था लेकिन कई रोमांचक पल ऐसे आए जब मैच का रूख टीम इंडिया की तरफ मुड़ गया.
पहला रोमांचक पल उस समय आया जब जीत की तरफ बढ़ रही अफ्रीकी टीम को झटका लगा और क्लासेन आउट हो गए. 17वें ओवर में हेनरिक क्लासेन आउट हो गए. क्लासेन धुंआधार बैटिंग कर रहे थे और भारत की जीत के खिलाफ बड़ी दीवार बन कर उभरे थे. उनका विकेट लेकर हार्दिक पांड्या ने भारत की उम्मीदें जगा दी. क्लासेन 27 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए हैं.
इसके बाद बुमराह ने 18 वें ओवर में सिर्फ चार रन दिए और एक विकट भी यानसन का झटका. जसप्रीत बुमराह ने यानसन को बोल्ड कर दिया. इस विकेट के गिरते ही भारत की जीत की उम्मीद फिर बढ़ गई. 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दे दिया था, ये उनका आखिरी ओवर भी था लेकिन वे अपनी उम्मीद पर खरे उतरे.
..आखिरी ओवर में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. हार्दिक पांड्या के हाथ में गेंद थी. पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका. ये कैच नहीं मैच था.. मैच नहीं वर्ल्ड कप था. मिलर ने ऑफ स्टंप की लाइन में लो फुल टॉस गेंद को लांग ऑफ पर मारा था, सूर्या ने बायीं तरफ पहले हाथ लगाया और खुद बाउंड्री के बाहर जाते समय गेंद वापस उछाला और मैदान में अंदर और वापस आकर कैच लपक ले लिया.
असल में वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और खिताब गंवा दिया. मैच में अफ्रीका ने 12 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसको बाद क्विंटन डिकॉक और ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 गेंदों पर 58 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला. लेकिन फिर बुमराह, अर्शदीप और पांड्या ने ऐसी गेंदबाजी कर दिखाई, भारत विजेता बन गया.