130 करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति से कोरोना वायरस से जंग जीतेगा भारत: मोदी
Advertisement
trendingNow1728970

130 करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति से कोरोना वायरस से जंग जीतेगा भारत: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी और अनेक लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.’

लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ) ने लाल किले की प्राचीर से 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हे विश्वास है कि भारत (India)अपने 130 करोड़ देशवासियों की संकल्प शक्ति से कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग जीतेगा.  प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि देश एक विशिष्ट परिस्थिति से गुजर रहा है. 

  1. विशिष्ट परिस्थिति से गुजर रहा है देश-PM
  2. संकल्प शक्ति से कोरोना से जीतेगा देश
  3. कोरोना योद्धाओं ने पेश की नई मिसाल

कोरोना योद्धाओं का अभिनंदन
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी और अनेक लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.’ उन्होंने ये भी कहा कि पूरा देश इन कोरोना योद्धाओं पर गर्व कर रहा है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने ‘राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन परियोजना’ की घोषणा की, जानिए डिटेल

प्रधानमंत्री ने कोरोना कालखंड के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.

इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता के आंदोलन में कुर्बानी देने वाले सभी सेनानियों को भी याद किया और उन्हें नमन किया.संबोधन से पहले लाल किले पहुंचने के बाद पर प्रधानमंत्री ने तिरंगा झंडा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news