8 महीने में घुसपैठ की 10 कोशिशें नाकाम, कुपवाड़ा में 27 आतंकी ढेर: सेना
Advertisement
trendingNow11933168

8 महीने में घुसपैठ की 10 कोशिशें नाकाम, कुपवाड़ा में 27 आतंकी ढेर: सेना

LOC: सीमा पार जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जा रही है. सीमा के दूसरी ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी सभी कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है.

8 महीने में घुसपैठ की 10 कोशिशें नाकाम, कुपवाड़ा में 27 आतंकी ढेर: सेना

Indian Army: नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट पर मौजूद सुरक्षा बल पिछले 8 महीनों में घुसपैठ की 10 कोशिशों को नाकाम करने में कामयाब रहे और 27 आतंकियों को ढेर किया है. सेना ने ये बात कही है. जीओसी 28 इन्फैंट्री डिवीजन गिरीश कालिया ने कल के सफल आपरेशन का विवरण साझा करते हुए कहा कि सेना अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति में सुधार लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि सीमा पार जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की लगातार कोशिश की जा रही है. सीमा के दूसरी ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं लेकिन सुरक्षा बलों ने उनकी सभी कोशिशों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों में कुपवाड़ा में प्रशिक्षित आतंकवादियों को भारतीय क्षेत्र में धकेलने के 10 प्रयास किए गए, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और 27 आतंकवादियों को मारने में कामयाब रहे.

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी से भारी मात्रा में युद्ध जैसे सामान और नशीले पदार्थ भी बरामद किए गए. माछिल ऑपरेशन के बारे में जीओसी ने कहा कि यह उन सेना के जवानों को सलाम हैं जिन्होंने हमेशा क्षेत्र में शांति और समृद्धि की दिशा में काम किया है. कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) युगल मन्हास ने कहा कि खुफिया ग्रिड हमेशा तैयार है. हमें घुसपैठ के प्रयास के बारे में विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी मिली और इस बारे में संबंधित इकाई के साथ जानकारी साझा की गई थी.

उन्होंने कहा कि आपरेशन वाले क्षेत्र का इलाका काफी चुनौतीपूर्ण है. एलओसी की बाड़ के आगे घात लगाकर हमला किया गया. 5 आतंकवादियों की गतिविधि का पता लगाया गया और उन्हें चुनौती दी गई. तुरंत फायरिंग करने पर 2 आतंकी ढेर हो गए, आपरेशन पूरे दिन जारी रहा और एक सटीक स्थान का पता लगाया गया जिससे शेष 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया. कल कुपवाड़ा में एलओसी पर घुसपैठ कर रहे 05 लश्कर आतंकियों के मारे जाने के साथ ही इस साल पीओके से जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ते समय एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुल 43 घुसपैठिए आतंकवादी मारे गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news