Pakistan के खिलाफ और मजबूत हुई Indian Army, खेमे में शामिल हुए 12 Short Span Bridging System
Advertisement
trendingNow1933822

Pakistan के खिलाफ और मजबूत हुई Indian Army, खेमे में शामिल हुए 12 Short Span Bridging System

भारतीय सेना में 12 स्‍पैन ब्रिज शामिल किए गए हैं, इससे सेना की क्षमता भी बढ़ेगी और ऑपरेशन चलाने में तेजी आएगी. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाफ भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत हर दिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार (2 जुलाई, 2021) को भारतीय सेना ने पश्चिमी मोर्चे पर टैंकों और बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 12 स्वदेशी ब्रिज को खेमे में शामिल किया है. इन शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम (SSBS) को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने डिजाइन और डेवलप किया है. दिल्ली कैंट के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में थल सेनाध्यक्ष जनरल एम.एम. नरवणे ने उन्हें भारतीय सेना में शामिल किया.

  1. पाकिस्‍तान के खिलाफ बढ़ी भारत की ताकत 
  2. पश्चिमी मोर्चे के लिए सेना को मिले 12 स्‍पैन ब्रिज 
  3. ऑपरेशन चलाने में आएगी तेजी 

ऑपरेशन में तेजी लाएंगे ये ब्रिज 

इन ब्रिज को सेना में शामिल करते हुए जनरल नरवणे ने कहा, 'एसएसबीएस के शामिल होने से भारतीय सेना की क्षमता बढ़ेगी. हमारे पास 5 मीटर और 15 मीटर के स्पैन ब्रिज थे लेकिन 10 मीटर के ब्रिज की भी जरूरत थी. अब यह कमी भी पूरी हो गई है. ये 12 ब्रिज पश्चिमी मोर्चे की क्षमता में मैकेनाइज्‍ड फॉर्मेशन को बढ़ाएंगे और इनके कारण ऑपरेशन चलाने में भी तेजी आएगी.'

यह भी देखें:  J&K: 72 घंटे में 10 आतंकी ढेर, जारी है सेना का 'Mission All Out'

आत्‍मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम 

जनरल नरवणे ने आगे कहा, 'यह 10 मीटर वाले स्पैन ब्रिज आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और सफल कदम है क्‍योंकि यह पूरी तरह से भारत में विकसित किए गए और बनाए गए हैं. इनकी मैन्‍यूफेक्‍चरिंग लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) ने की है और डीआरडीओ ने इन्‍हें डिजाइन किया है. यह ब्रिज सेना की क्षमता को बढ़ाएंगे.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news