तालिबान के बढ़ते कदमों के बीच इंडियन दूतावास की एडवाइजरी- तुरंत अफगानिस्‍तान छोड़ें भारतीय
Advertisement
trendingNow1962029

तालिबान के बढ़ते कदमों के बीच इंडियन दूतावास की एडवाइजरी- तुरंत अफगानिस्‍तान छोड़ें भारतीय

भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में रहने वाले अपने नागरिकों को तुरंत वापस आने की सलाह दी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल करीब 1500 भारतीय अफगानिस्तान में रह रहे हैं.  

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में रहने वाले अपने सभी नागरिकों को वहां तेजी से बढ़ती हुई हिंसा को देखते हुए वापस आने की सलाह दी है. भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है, इससे पहले कि देश से अफगानिस्तान के लिए कमर्शियल एयर सर्विस बंद हों तत्काल यात्रा की व्यवस्था कर लें.

  1. भरतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
  2. अफगानिस्तान से तुरंत वापस आएं भारतीय
  3. कई जगह बंद हो रही हैं कमर्शियल एयर सर्विस

भारतीय दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी

काबुल में भारतीय दूतावास ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में काम कर रही भारतीय कंपनियों को देश से हवाई यात्रा सेवाओं के बंद होने से पहले अपने भारतीय कर्मचारियों को तुरंत वापस लाने की सलाह दी. नई एडवाइजरी में दूतावास ने कहा कि 29 जून और 24 जुलाई को जारी सिक्योरिटी एडवाइजरी अब भी बरकरार है. दूतावास ने कहा, ‘जैसे-जैसे अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा बढ़ी है, कई प्रांतों और शहरों में कमर्शियल हवाई यात्रा सेवाएं बंद हो रही हैं.’

यह भी पढ़ें: China के 'ब्लैक रूम' का काला सच, जहां हर रोज आधी रात को होता है गैंगरेप!

पत्रकारों को भी सलाह

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल करीब 1500 भारतीय अफगानिस्तान में रह रहे हैं. दूतावास ने कहा, दूतावास ने एडवाइजरी में कहा, ‘अफगानिस्तान में अफगान या विदेशी कंपनियों के लिए काम करने वाले भारतीय नागरिकों को तुरंत अपनी कंपनियों से अपील करनी चाहिए कि वे भारत की यात्रा की सुविधा प्रदान करें.’ दूतावास ने कहा कि यह सलाह उन भारतीय पत्रकारों के लिए भी लागू है, जो अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम को कवर करने के लिए गए हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news