Trending Photos
नई दिल्ली: इंडियन रेलवे (Indian Railways) के अगले आदेश तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. नॉर्थर्न रेलवे (Northern Railways) की तरफ से नोटिस जारी करके बताया गया है कि पिलखानी-सनेहवाल ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFCCIL) के काम के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग शुरू करने के लिए अंबाला डिवीजन का सरहिंद स्टेशन का नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य करेगा.
बता दें कि इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग के काम की वजह अंबाला डिवीजन में 30 जून, 2021 तक अलग-अलग समय पर ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. इस अवधि के दौरान, कई ट्रेनों को रद्द/डायवर्ट/आंशिक रूप से रद्द/रीशेड्यूल/नियमित किया जाएगा. इस दौरान सरहिंद स्टेशन पर कुछ ट्रेनें रुकेंगी.
गौरतलब है कि अप्रैल से अब तक कोरोना संकट की वजह से ट्रेनों में कम पैसेंजर सवारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से पैसेंजर लोड काफी कम हो गया है. इसके चलते इंडियन रेलवे अभी तक 100 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर चुकी है.
VIDEO