Indian Railways: Sleeper Class के टिकट पर AC डिब्‍बे में करें सफर, रेलवे ने बनाया ये प्‍लान
Advertisement
trendingNow1978744

Indian Railways: Sleeper Class के टिकट पर AC डिब्‍बे में करें सफर, रेलवे ने बनाया ये प्‍लान

भारतीय रेलवे के स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में सफर करने वाले यात्रियों के दिन अब फिरने वाले हैं. अब वे स्लीपर क्लास के किराये में एसी कोच में सफर कर सकेंगे. 

नए AC3 इकोनॉमी क्लास कोच के अंदर का लुक (साभार भारतीय रेलवे)

नई दिल्ली: स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में सफर करने वाले यात्रियों को एसी क्लास में प्रमोट करने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नया प्लान तैयार किया है. अगर रेलवे का यह प्लान सफल रहा तो न केवल लोगों का ट्रेन सफर और बेहतरीन हो जाएगा बल्कि रेलवे की कमाई भी पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी. 

  1. स्लीपर क्लास के यात्रियों को सुविधा
  2. नए कोच में जोड़े गए कई फीचर्स
  3. नए बदलाव के साथ नया इकोनॉमी क्लास

स्लीपर क्लास के यात्रियों को सुविधा

उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने बताया कि स्लीपर क्लास के यात्रियों को AC कोच की ओर आकर्षित करने के लिए नए AC3 इकोनॉमी क्लास (AC3 Economy Class) के कोच तैयार किया गया है. इसका मकसद उन लोगों को AC सफर का अवसर उपलब्ध करवाना है, जो अभी तक महंगे किराये के डर से इन कोचों में टिकट बुक नहीं करवाते थे. इन नए  AC3 इकोनॉमी क्लास में किराया AC3 कोच से 8 से 10 फीसदी तक कम रहेगा. 

नए कोच में जोड़े गए कई फीचर्स

उन्होंने बताया कि नए AC3 इकोनॉमी कोच (AC3 Economy Class) में कई सारे फीचर्स जोड़े गए हैं. इन नए कोचों में 2 सीटों के बीच के गैप को कम कर दिया गया है. अभी तक सभी किसी एक कोच में अधिकतम 72 सीटें होती हैं लेकिन AC3 इकोनॉमी कोच में बर्थ की संख्या 83 की गई है. 

जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल के मुताबिक इन बदलावों से रेलवे की कमाई बढ़ जाएगी. वहीं किराये में कमी होने से यात्रियों को भी इसका फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अभी AC फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास और थर्ड क्लास के कोच में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

नए बदलाव के साथ नया इकोनॉमी क्लास

जनरल मैनेजर ने बताया कि  AC3 इकोनॉमी कोच (AC3 Economy Class) के इंटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है. हर सीट के यात्री के लिए AC डक अलग अलग लगाया गया है. इसके साथ हर सीट के लिए बोटल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है.

वॉश बेसिन के डिजाइन में भी बदलाव

कोरोना महामारी को देखते हुए वॉश बेसिन के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. आप पैर के सहारे भी बटन को पुश करके नल चलाकर वॉश बेसिन में हैंड वॉश कर सकते हैं. दिव्यांगों के लिहाज से सहूलियत भरे टॉयलेट डिजाइन किए गए हैं. स्मोक डिटेक्टर और इंफॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था कर कोच के इंटीरियर को बेहतर बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से IRCTC करा रहा इन खूबसूरत 6 जगहों की यात्रा, जानें डिटेल

जल्द दिखने लग जाएंगे नए कोच

रेल अधिकारियों के मुताबिक कई ट्रेनों में इसी सप्ताह से यह कोच लगने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद रेलयात्री इनमें यात्रा के लिए बुकिंग करा सकेंगे. अफसरों को उम्मीद है कि इन नए कोचों को यात्रियों का पूरा सपोर्ट मिलेगा और लोगों में बर्थ के लिए मारामारी भी कम होगी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news