एक दिन में सामने आने वाले संक्रमितों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या के साथ देश में 24 घंटे में कुल 63,490 नए मामले सामने आये. देश मे कोरोना के अब तक कुल 2,589,682 पॉजिटिव (positive) मामले.
Trending Photos
नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ दिख रहा है. विश्व में अभी तक 2.14 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.71 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,89,682 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए, जबकि 944 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. देश में अब तक 18,62,258 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 49,980 लोगों की जान गई है. वहीं रिकवरी रेट (Recovery rate) 71.91 प्रतिशत है. देश में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) 8.50 प्रतिशत है.
देश में 15 अगस्त को 7,46,608 कोरोना सैंपल टेस्ट (Sample test) किए गए. अब तक कुल 2,93,09703 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.सभी राज्यों से कोरोना मरीजों की बड़ी तादाद सामने आ रही है. कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी की चपेट में ज्यादा हैं. यहां मरीजों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं कुछ राज्य कोरोना मुक्त हो गए थे लेकिन प्रवासियों के वापसी के कारण वहां फिर से संक्रमण फैल रहा है.
VIDEO