इनपुट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान भारत सीमा पर पकिस्तान की तरफ कुछ आतंकवादियों के सप्ताह भर पहले गतिविधियों की जानकारी मिली है.
Trending Photos
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य के हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं. इसी बीच जम्मू कश्मीर पर पाकिस्तान के रूख को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश में चौकसी को बढ़ा दिया है. सरकार को मिले इनपुट के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा पंजाब में फियादीन हमला कर सकते हैं.
देखिए LIVE TV
इनपुट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान भारत सीमा पर पकिस्तान की तरफ कुछ आतंकवादियों के सप्ताह भर पहले गतिविधियों की जानकारी मिली है. सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को भी विशेष निर्देश दिए हैं. साथ ही प्रदेश के चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. किसी तरह की अनहोनी या कोई अन्य गड़बड़ ना हो सके, इसके लिए पंजाब पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पंजाब में जोन वाइज सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है.