Jamia Millia Islamia News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में हुई झड़प में एक छात्र घायल हो गया. बाद में होली फैमिली हॉस्पिटल में घायल छात्र के दोस्त पर भी हमला हुआ.
Trending Photos
Jamia University Clashes: दिल्ली (Delhi) के जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में छात्रों के दो गुटों में गुरुवार शाम झड़प हो गई. इस दौरान गोलीबारी भी हुई. इसमें एक छात्र घायल हो गया और उसे आननफानन में होली फैमिली हॉस्पिटल (Holy Family Hospital) में भर्ती कराया गया है. जब घायल छात्र का एक दोस्त नोमान अली उसे देखने के लिए होली फैमिली हॉस्पिटल पहुंचा तो दूसरे गुट के छात्रों ने उसे भी गोली मार दी. बाद में उसे भी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जामिया में छात्रों के 2 गुटों के बीच झड़प
दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पुस्तकालय में झगड़े की खबर मिली थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था.
होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया घायल छात्र
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले 26 साल के छात्र नोमान चौधरी के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे इलाज के लिए होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया था. एक अन्य छात्र नोमान अली अपने दोस्त चौधरी से मिलने अस्पताल आया था, लेकिन इसी बीच, हरियाणा के मेवात का रहने वाला जलाल अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया. वह दूसरे गुट से संबंध रखता है.
Another student, Nauman Ali visited Hospital to see his friend when one student of second group fired at him, resulting in an injury to his scalp. Crime Team is investigating. Legal action initiated accordingly at PS- Jamia Nagar & PS- New Friends Colony: Delhi Police (2/2)
— ANI (@ANI) September 29, 2022
घायल छात्र के दोस्त को भी मारी गोली
उन्होंने आगे बताया कि जलाल ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर नोमान अली पर कथित रूप से गोली चला दी, जिसके बाद अली को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर