जम्मू कश्मीर: एक सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
trendingNow1498626

जम्मू कश्मीर: एक सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

संदीप के इतना बड़ा कदम उठाने के कारणों की जांच की जा रही है.

जम्मू कश्मीर: एक सैनिक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

जम्मू: जम्मू में सेना के शिविर के भीतर एक सैनिक ने अपनी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पंजाब के निवासी सिपाही संदीप सिंह पनामा चौक में एक ट्रांजिट कैंप में एक चौकी पर तैनात थे, जहां मंगलवार को उन्होंने अपने सिर में गोली मार ली.

अधिकारी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर उनके साथी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां संदीप मृत पड़े हुए थे. अधिकारी ने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संदीप का शव अंतिम संस्कार के लिये सेना को सौंप दिया गया है. 

उन्होंने कहा कि संदीप के इतना बड़ा कदम उठाने के कारणों की जांच की जा रही है.

(इनपुट भाषा)

Trending news