Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बाजी मॉल के जंगलों में सेना के जवान और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है. एनकाउंटर में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं.
Trending Photos
Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बाजी मॉल के जंगलों में सेना के जवान और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ की खबर सामने आई है. एनकाउंटर में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं. जंगल में आतंकवादियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना की स्पेशल फोर्स और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया. मौके पर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है.
2 Army personnel killed in encounter with terrorists in Jammu and Kashmir's Rajouri district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023
3 आतंकियों को घेरा
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर में सेना के 4 जवान शहीद हो गए. आतंकियों की फायरिंग में तीन जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि राजौरी के कालाकोट इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकवादियों को घेर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जैश और पीएएफएफ के कुछ अलग-अलग समूह हैं जिन्हें बाजीमल क्षेत्र के पास गुलाबगढ़ के जंगलों में घेर लिया गया है. बैकअप फोर्स को साइट पर भेजा गया है. मौके पर भारी गोलीबारी चल रही है.
#WATCH | An encounter is underway between terrorists and joint forces of Army & J-K Police in the Bajimaal area of Dharmsal in Rajouri district
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/pNnXvtbRKt
— ANI (@ANI) November 22, 2023
पीर पंजाल के जंगल
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीर पंजाल के जंगल में पिछले कुछ सालों में कई एनकाउंटर हुए हैं. यह पूरा इलाका ही सेना के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. यहां के घने जंगलों में आतंकियों के छिपने के कई ठिकाने हैं. आतंकवादी अपनी स्थिति को छिपाने के लिए दुर्गम पहाड़ों, घने जंगलों और अल्पाइन जंगलों का फायदा उठाते हैं. पिछले हफ्ते राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था.