बांदीपोरा रेपकांड के विरोध में स्कूली छात्रों का प्रदर्शन, सुरक्षाबलों पर की पत्थरबाजी
Advertisement
trendingNow1526479

बांदीपोरा रेपकांड के विरोध में स्कूली छात्रों का प्रदर्शन, सुरक्षाबलों पर की पत्थरबाजी

बांदीपोरा में 3 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में हिंसा भड़की है.

फोटो सौजन्य: ANI

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में 3 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की वारदात विरोध में मंगलवार को श्रीनगर में स्कूली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच भी मुठभेड़ हुई. छात्रों ने सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की. छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हुआ यह संघर्ष शहर के अमर सिंह कॉलेज पर हुआ. 

fallback

प्रदर्शन के दौरान संघर्ष में 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी, 7 नागरिक घायल
बता दें कि बांदीपोरा में 3 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में हिंसा भड़की है. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक अभी तक इस हिंसा में एक अधिकारी सहित 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी और 7 नागरिकों के घायल होने की खबर है.

fallback

पुलिस अधिकारी ने 13 मई को बताया था कि उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के कई स्थानों पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके. जिले के मिरगुंड, चैनाबल, हरनाथ, सिंघपोरा, झील ब्रिज, कृपालपुरा पयीन और हांजीवेरा इलाकों में संघर्ष में 47 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

fallback

अधिकार ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक सहायक कमांडेंट के सिर में चोट आई. उन्होंने बताया कि संघर्ष में सात नागरिक भी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि इनमें से सभी की हालत स्थिर है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा रैली निकालने के कारण करगिल शहर में भी बंद देखने को मिला.

(इनपुट एजेंसी भाषा से भी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news