जाट आंदोलन: हुड्डा के करीबी प्रो. वीरेंद्र के विवादित टेप की होगी जांच, हिंसा भड़काने का आरोप
Advertisement

जाट आंदोलन: हुड्डा के करीबी प्रो. वीरेंद्र के विवादित टेप की होगी जांच, हिंसा भड़काने का आरोप

कांग्रेस ने देर रात पीसीसी प्रतिनिधि प्रो. वीरेंद्र से उस ऑडियो क्लिप के सिलसिले में सफाई मांगी जिसमें उन पर वर्तमान जाट आंदोलन में कथित रूप से हिंसा भड़काने के लिए एक खाप नेता से बाचतीत करते हुए आरोप लगा है।

जाट आंदोलन: हुड्डा के करीबी प्रो. वीरेंद्र के विवादित टेप की होगी जांच, हिंसा भड़काने का आरोप

चंडीगढ़: कांग्रेस ने देर रात पीसीसी प्रतिनिधि प्रो. वीरेंद्र से उस ऑडियो क्लिप के सिलसिले में सफाई मांगी जिसमें उन पर वर्तमान जाट आंदोलन में कथित रूप से हिंसा भड़काने के लिए एक खाप नेता से बाचतीत करते हुए आरोप लगा है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी प्रो. विरेंद्र ने कहा कि क्लिप में आवाज उनकी है लेकिन बातचीत में छेड़छाड़ की गयी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा, ‘हमने उनसे (प्रो. विरेंद्र) से सफाई मांगी है।’ पार्टी ने उनसे तीन दिन में जवाब मांगा है। गौर हो कि इस ऑडियो क्लिप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह की आवाज़ बताई जा रही है।

इस बीच, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमें आशंका थी कि कुछ ताकतें हिंसा को भड़का रही है। राजनीतिक हित के लिए कोई इनका निर्देशन कर रहा है। हमारी सरकार इस पूरे मामले की जांच करेगी और जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि इसमें साजिश की बू आती है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की कानून के मुताबिक जांच की जाएगी।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news