Jharkhand CM News: बिहार के बाद अब झारखंड की राजनीति में खेला हो सकता है. जमीन घोटाला मामले में ED बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ करेगी. इससे पहले सोरेन ने मंगलवार देर रात तक अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की. जिसमें ED की पूछताछ और संभावित गिरफ्तारी को देखते हुए रणनीति बनाई गई.
Trending Photos
Jharkhand Political crisis: झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) नीत गठबंधन के सहयोगी दलों के विधायकों ने मंगलवार को एक बैठक में हेमंत सोरेन सरकार के प्रति एकजुटता व्यक्त की. इन विधायकों ने मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपे जाने की अटकलों के बीच बिना किसी के नाम वाले एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए. इससे पहले आज कल्पना सोरेन विधायकों की एक बैठक में शामिल हुईं. वह विधायक नहीं हैं. लैंड स्कैम और धोखाधड़ी के एक मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से पूछताछ किए जाने से एक दिन पहले मंगलवार को दो दौर की बैठक हुई.
BJP पर आरोप
परिवहन मंत्री एवं झामुमो (JMM) के वरिष्ठ नेता चम्पई सोरेन ने कहा, ‘जो भी होता है, हम उसके लिए तैयार हैं...BJP लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. लेकिन हम उन्हें उनके मिशन में कामयाब नहीं होने देंगे.’ मंत्री सोरेन ने यह भी कहा कि बैठक मौजूदा परिस्थितियों में मुख्यमंत्री के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए बुलायी गयी थी.
ब्लैंक पेपर पर किया साइन
एक अन्य विधायक ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया. हम एकजुट हैं. हमने एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर भी किए हैं जिस पर कोई नाम नहीं था, ऐसी स्थिति के लिए कहीं उसकी जरूरत पड़ जाए.’
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में कोई भी फैसला परिस्थितियों के अनुसार लिया जाएगा. कांग्रेस के मंत्री ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री के प्रति एकजुटता जताने के लिए कल फिर उनके आवास पर मिलेंगे.’ कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर विधायकों ने कहा कि बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं की गयी.
बिहार के बाद अब झारखंड की राजनीति में खेला हो सकता है. जमीन घोटाला मामले में ईडी बुधवार को सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी. इस पूछताछ से पहले सीएम सोरेन ने मंगलवार देर रात तक अपने वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों के साथ बड़ी बैठक की. इस बैठक में ईडी की पूछताछ और संभावित गिरफ्तारी को देखते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.
(एजेंसी इनपुट)