J&K: सुरक्षाबलों को मिली एक और कामयाबी, कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
Advertisement
trendingNow1688461

J&K: सुरक्षाबलों को मिली एक और कामयाबी, कुलगाम एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर

आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.

(फाइल फोटो)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (J&K) के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की पहचान की जा रही है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुए हैं.  

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़ें- ISI ने अपने ही 'दोस्त' सैयद सलाहुद्दीन पर क्यों करवाया हमला, पढ़ें INSIDE STORY

अधिकारी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. 

ये भी देखें-

Trending news