J&K: त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow1545220

J&K: त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकियों की तलाश सीआरपीएफ, राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस की संयुक्‍त टीम का सघन तलाशी अभियान अभी जारी है.  

त्राल में मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: जम्‍मू और कश्‍मीर के त्राल इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी का शव अपने कब्‍जे में ले लिया है. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के स्‍पेशल ऑपरेशन स्‍क्‍वायड की संयुक्‍त टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है.

  1. पुलवामा के त्राल इलाके में छिपे थे कुछ आतंकवादी
  2. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
  3. अन्‍य आतंकियों की तलाश में जारी है सर्च ऑपरेशन

सुरक्षाबलों के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, बुधवार तड़के सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि पुलवामा जिले के त्राल इलाके के अंतर्गत आने वाले बराइन पतरी गांव में कुछ आतंकियों मौजूद हैं. आतंकियों के बाबत सूचना मिलते ही 42 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस का स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप मौके के लिए रवाना हो गया. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 

इसी बीच, आतंकियों को सुरक्षाबलों की कार्रवाई की भनक लग गई और उन्‍होंने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर गांव वाले भी मुठभेड़ स्‍थल पर इकट्ठा होना शुरू हो गए. कुछ ही देर में, एक तरफ से आतंकियों की गोलियां और दूसरी तरह से पत्‍थरबाजों के पत्‍थर सुरक्षाबलों पर बरसने लगे. स्थिति काबू से बाहर जाती देख सीआरपीएफ को रिइंर्फोसमेंट के लिए कहा गया. 

यह भी पढ़ें: जम्‍मू-कश्‍मीर: बारामुला के एक घर में लगी आग, सेना के प्रयासों से बची कई लोगों की जान

जिसके बाद, सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. मौके पर पहुंची सीआरपीएफ की एक टीम ने पत्‍थरबाजों को काबू करना शुरू किया, वहीं सीआरपीएफ की दूसरी टीम राष्‍ट्रीय राइफल्‍स और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के एसओजी के साथ मिलकर आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाने में जुट गई. कुछ ही देर की गोलीबारी के बाद एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. 

सुरक्षाबल के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, मारे गए आतंकी का शव मौके से बरामद कर लिया गया है. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की संयुक्‍त टीम का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.

 

Trending news