'कच्चा बादाम' फेम सिंगर का हुआ एक्‍सीडेंट, जानिए अब कैसी है हालत
Advertisement
trendingNow11111521

'कच्चा बादाम' फेम सिंगर का हुआ एक्‍सीडेंट, जानिए अब कैसी है हालत

Kacha Badam Song Fame Singer Accident: भुबन वाड्याकर कार चलाना सीख रहे थे तभी उनका एक्सीडेंट हो गया. हादसे के बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

'कच्चा बादाम' फेम सिंगर का हुआ एक्‍सीडेंट, जानिए अब कैसी है हालत

बीरभूम: कच्चा बादाम (Kacha Badam) फेम सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) में एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वो घायल हो गए हैं. हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. भुबन के सीने में चोट लगी है.

  1. भुबन को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
  2. भुबन के सीने लगी चोट
  3. भुबन ने हाल ही में खरीदी एक कार

कार चलाना सीख रहे थे भुबन

भुबन बड्याकर का एक्सीडेंट (Bhuban Badykar's Accident) सोमवार को हुआ. जान लें कि भुबन ने हाल ही में एक कार खरीदी है. हादसा तब हुआ जब भुबन कार चलाना सीख रहे थे. हादसे के बाद कच्चा बादाम फेम सिंगर को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया गया.

ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध में आया नया मोड़, रशिया-अमेरिका के बीच कुछ बड़ा होने वाला है?

तेजी से वायरल हुआ 'कच्चा बादाम' गाना

बता दें कि भुबन वाड्याकर पश्चिम बंगाल में मूंगफली बेचने का काम करते थे और मूंगफली बेचते वक्त कच्चा बादाम गाना गाते थे. ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, जिसके बाद भुबन वाड्याकर मशहूर हो गए.

म्यूजिक कंपनियों से भुबन को मिल रहे ऑफर

गौरतलब है कि भुबन वाड्याकर ने हाल ही में एक म्यूजिक कंपनी के लिए कच्चा बादाम गाने का वीडियो शूट भी किया. उन्हें कई कंपनियों और टीवी शो से ऑफर मिल रहे हैं. उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है.

ये भी पढ़ें- अजित सिंह से कुर्सी छीनकर CM बने थे मुलायम, इस एक वजह के चलते आज भी कोसते हैं लोग

भुबन वाड्याकर के फेम का आलम ये है कि अब जब भी वो कहीं जाते हैं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते हैं. भुबन के गाने कच्चा बादाम गाने पर लाखों यूजर्स रील्स बना चुके हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news