कंगना का उद्धव सरकार पर तीखा हमला, बोलीं- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा'
Advertisement
trendingNow1744393

कंगना का उद्धव सरकार पर तीखा हमला, बोलीं- 'आज मेरा घर टूटा है, कल तुम्हारा घमंड टूटेगा'

आज कंगना सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार एक के बाद एक ट्वीट डालती रहीं. ताजा ट्वीट में उन्होंने एक बार फिर उद्धव ठाकरे को ललकारा है. कंगना ने ट्विटर पर एक मिनट 8 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्लीः शिवसेना के नेता संजय राउत की धमकी के बावजूद भी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने घर मुंबई पहुंच चुकी हैं. हालांकि वह यहां Y श्रेणी की सुरक्षा में आई हैं. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और खार स्थित उनके घर पहुंचाया गया है. उनके आने से पहले ही क्वीन के ऑफिस पर तोड़क कार्रवाई हुई. मुंबई के पाली हिल में स्थित कंगना के ऑफिस पर BMC के निर्देशनुसार जेसीबी से तोड़फोड़ की गई. BMC की कार्रवाई के बाद कंगना ने एक बार फिर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. आज कंगना सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लगातार एक के बाद एक ट्वीट डालती रहीं. ताजा ट्वीट में उन्होंने एक बार फिर उद्धव ठाकरे को ललकारा है. कंगना ने ट्विटर पर एक मिनट 8 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. 

  1. कंगना की उद्धव ठाकरे को ललकार, तूने मुझ पर एहसान किया है
  2. कंगना ने कहा, आज मुझे पता चला कि कश्मीर पंडितों पर क्या बीती होगी
  3. कंगना ने कहा, अब मैं अयोध्या ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी

VIDEO:

वीडियो में कंगना ने कहा, ''उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्मी माफिया के साथ मिलकर मुझसे बदला ले लिया है. आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, ये वक्त का पहिया है हमेशा एक जैसा नहीं होता और मुझे लगता है तूने मुझ पर एक अहसान किया है. क्योंकि मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी. आज मैंने मेहसूस किया है और आज मैं इस देश को बचन देती हूं मैं अयोध्या ही नहीं बल्कि कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाउंगी. अब मैं देशवासियों को जगाउंगी कि क्योंकि मुझे पता था कि हमारे साथ होगा तो होगा लेकिन मेरे साथ हुआ है. इसका कोई मतलब है इसके कोई मायने हैं. उद्धव ठाकरे ये जो क्रूरता और आतंक है अच्छा हुआ जो मेरे साथ हुआ क्योंकि इसके कुछ मायने हैं. जयहिंद जय महाराष्ट्र''

कंगना के इस पोस्ट पर उन्हें काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है. कई यूजर्स ने उन्हें महाराष्ट्र का भावी सीएम तक करार दे दिया है. वहीं एक यूजर निकेश राज ने लिखा, ''जहां नारी का सम्मान नहीं वहां सिर्फ विनाश ही होता है. रावण का विनाश सीता मां के अपहरण के कारण, कौरवों का विनाश द्रोपदी के अपमान के कारण. अब अगली बारी महाराष्ट्र सरकार....तेरा क्रूर ओर आतंक अब जल्द खत्म होगा.'' तमाम लोग BMC की इस कार्रवाई को उद्धव ठाकरे की गुंडागिर्दी बता रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-कंगना और शिवसेना की लड़ाई नई नहीं, जानिए इससे पहले रनौत ने कब दी थी ‘ठाकरे’ को मात

वहीं दूसरी ओर कंगना के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पुरुष ही नहीं बल्कि मुंबई की महिलाएं भी कंगना के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रही हैं. हालांकि कई लोग कंगना के सपोर्ट में भी उतरे हैं. बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news