Trending Photos
MLA Abhijeet Singh Sanga Controversial Statement: वाराणसी (Varanasi) में जारी ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Row) के बीच कानपुर (Kanpur) के बिठूर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक अभिजीत सिंह सांगा (MLA Abhijeet Singh Sanga) ने मंदिर तोड़कर बनाई गई इबादतगाह पर पर बड़ा बयान दिया है. अभिजीत सिंह सांगा के इस बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है. ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे को लेकर चल रहे विवाद के बीच उन्होंने महाभारत के कौरवों की राजसभा में भगवान कृष्ण के पांच गांवों को दिए जाने के प्रस्ताव से पूरे विवाद को जोड़कर ये बड़ी बात कही है.
दरअसल विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने अपने हालिया ट्वीट में लिखा, 'दुर्योधन ने पांच गांव नहीं दिए थे तो उन्हें पूरा राज्य खोना पड़ा था. हमने तीन मंदिर मांगे थे, तुम नहीं माने. अब तैयार रहो, सारे मंदिर वापस लेंगे. आपको बता दें कि बीजेपी नेता अभिजीत सिंह सांगा अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं.
5 गांव नही दिए तो पूरा राज्य खोना पड़ा था दुर्योधन को !
हमने भी 3 मंदिर मांगे थे !! तुम नही माने...अब तैयार रहो सारे मंदिर वापिस लेंगे..
— MLA Abhijeet Singh Sanga (@BJP4Abhijeet) May 19, 2022
ये भी पढ़ें- Kanpur Double Murder: 'साहब वजह मत पूछिए...' सोते समय बहू-बेटे का गला रेतने वाले बुजुर्ग बाप ने कही ये बात
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में बने प्रमुख धार्मिक स्थलों और इमारतों को लेकर लगातार कई दावे किए जा रहे हैं और कोर्ट में याचिकाएं भी दाखिल की गई हैं. इसी सिलसिले में वाराणसी में हिंदू पक्ष के दावों को लेकर सर्वे भी करवाया गया जिसमें मस्जिद के तहखाने में एक बड़ा शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
LIVE TV