कपिल सिब्‍बल का हाईकमान से सवाल- जब पार्टी में अध्‍यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले?
Advertisement
trendingNow1996410

कपिल सिब्‍बल का हाईकमान से सवाल- जब पार्टी में अध्‍यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले?

पंजाब में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. अब पार्टी नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने फिर से हाई कमान पर सवाल उठाया है.

कपिल सिब्‍बल का हाईकमान से सवाल- जब पार्टी में अध्‍यक्ष नहीं तो कौन ले रहा फैसले?

नई दिल्ली: पंजाब में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस (Congress) में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच कांग्रेस के वेटरन नेता और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal on Punjab crisis) ने एक बार फिर पार्टी को आईना दिखाया है.

  1. 'पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं तो कौन ले रहा फैसले'
  2. 'हम कब तक इंतजार करते रहेंगे'
  3. 'कांग्रेस का नुकसान मतलब देश का नुकसान'

'पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं तो कौन ले रहा फैसले'

कपिल सिब्बल (Senior Congress Leader Kapil Sibal) ने पूछा कि जब पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारे लोग हमें छोड़कर जा रहे हैं. सुस्मिता जी पार्टी छोडकर चली गई. जितिन प्रसाद को मंत्रालय मिल गया. कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी है. सवाल उठता है कि ये क्यों जा रहे हैं. हमारी कोई गलती रही होगी, तभी ये सब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.'

'हम कब तक इंतजार करते रहेंगे'

कपिल ने कहा, 'मैं तो यही कहूंगा कि हर कांग्रेस (Congress) वर्कर को पार्टी आगे कैसे मजबूत हो, इस पर मनन करें. साथ ही हमारे जो साथ छोड़कर चले गए हैं, वे भी पार्टी में वापस लाए जाने चाहिए. हमें ओपन डॉयलाग कन्वर्सेशन की जरूरत है. कांग्रेस को हम कमजोर होते हुए नहीं देख सकते हैं. कब तक हम इंतजार करेंगे.' 

'कांग्रेस का नुकसान मतलब देश का नुकसान'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'हम कांग्रेस (Kapil Sibal on Punjab crisis) के खिलाफ बयान नहीं दे रहे हैं बल्कि हम कांग्रेस के साथ हैं. पंजाब में जो घटनाएं हो रही हैं, हमने उस पर कुछ नहीं कहा. हम चुप रहे. सिद्धू मामले में भी हमने यही कहा कि ये बात पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि पार्टी फोरम में होनी चाहिए. हम किसी व्याक्ति के खिलाफ नहीं हैं. अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम भी एक पार्टी के साथ चलेंगे. कांग्रेस का नुकसान होना मतलब देश की नींव का कमजोर होना है.'

ये भी पढ़ें- विपक्षी नेताओं के साथ डिनर के बाद आया Kapil Sibal का पहला बयान, Congress को लेकर कही ये बड़ी बात

'पार्टी में अध्यक्ष पद का हो चुनाव'

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कहा, 'मैं कांग्रेस (Congress) के उन नेताओं की ओर से मीडिया में बात कर रहा हूं, जिन्होंने पिछले साल अगस्त में पार्टी हाई कमान को पत्र लिखकर कुछ मुद्दे उठाए थे. तब से हम पार्टी आलाकमान के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि पार्टी में अध्यक्ष, कांग्रेस वर्किंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति का इलेक्शन होना चाहिए.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news