Karnataka elections: 9 अप्रैल को एक ही राज्य में होंगे राहुल गांधी और PM मोदी, जानिए इसके मायने
Rahul Gandhi Vd PM Modi: भारतीय राजनीति के दो बड़े धुरंधर 9 अप्रैल को कर्नाटक पहुंचेंगे. एक ओर कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल के दिन ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘सत्यमेव जयते’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
Trending Photos
)
Karnataka elections Update: कर्नाटक में 9 अप्रैल को प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के दो प्रमुख नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में चुनावी रणभेरी बजाएंगे. कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोलार से 5 अप्रैल को ‘सत्यमेव जयते’ कार्यक्रम शुरू करने वाले थे लेकिन उन्होंने इसे 9 अप्रैल के लिए स्थगित कर दिया है क्योंकि उसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी एक कार्यक्रम पहले से निर्धारित है. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे.