कर्नाटक विधान परिषद चुनाव: भाजपा ने छह उम्मीदवारों के नाम जारी किए
Advertisement
trendingNow1351381

कर्नाटक विधान परिषद चुनाव: भाजपा ने छह उम्मीदवारों के नाम जारी किए

भाजपा ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

कर्नाटक विधान परिषद चुनाव 2017 (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: भाजपा ने कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. यह चुनाव कुछ ही दिनों में आयोजित होने वाले हैं. भाजपा प्रमुख अमित शाह की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नाम तय किए. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. कर्नाटक विधान परिषद में 75 सीटें हैं. भाजपा की इसी बैठक में गुजरात चुनाव में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए भी गहन मंथन किया गया. हालांकि, उम्मीदवारों को टिकटों को लेकर कोई एलान नहीं किया गया.

  1. कुछ ही दिनों में आयोजित होंगे कर्नाटक विधान परिषद चुनाव
  2. पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नाम तय किए
  3. अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पीएम भी रहे मौजूद

माना जा रहा है कि भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची घोषित होने का इंतजार करेगी. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. भाजपा गुजरात की सत्ता एक बार फिर से बरकरार रखने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रही है तो कांग्रेस 22 साल बाद सत्ता में वापसी के लिए जद्दोजहद कर रही है.

हार्दिक पटेल के आगे झुकी कांग्रेस, 8 समर्थकों को देगी टिकट

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शाहनवाज़ हुसैन, विजय रूपाणी, भूपेंद्र यादव, जीतू वाधानी दिग्गज नेता भी मौजूद थे. बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतू वाघानी भी दिल्ली पहुंचे थे.

गुजरात चुनाव: मुस्लिमों ने कांग्रेस को चेताया, टिकट नहीं दिये तो वोट नहीं देंगे

गौरतलब है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.

(इनपुट एजेंसी से)

Trending news