जानिए कौन है पीएम मोदी का ये 'नन्हा दोस्त', जो 2 घंटे में बन गया इंटरनेट सेंसेशन
Advertisement
trendingNow1554787

जानिए कौन है पीएम मोदी का ये 'नन्हा दोस्त', जो 2 घंटे में बन गया इंटरनेट सेंसेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चे को मिले इस अपूर्व स्नेह से सांसद सत्यनारायण जटिया और उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आया. 

बच्चे के साथ खेलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फोटो साभार:Instagram/NarendraModi)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों के प्रति प्रेम जगजाहिर है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें साझा की. इन तस्वीरों के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगीं. दरअसल, पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बच्चे की तस्वीर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने लिखा कि आज संसद में मुझसे मिलने के लिए एक बेहद खास दोस्त आया था. हालांकि, इस पोस्ट में पीएम ने बच्चे की डिटेल नहीं दी थी कि यह कौन है. इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने तमाम कयास लगाने शुरू कर दिये थे. लेकिन, कोई भी इस बच्चे को लेकर सटीक जानकारी नहीं दे पा रहा था.

 

fallback

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह बच्चा राज्‍यसभा सांसद सत्‍यनारायण जटिया की पोती है. जानकारी के अनुसार, राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया मंगलवार को अपने बेटे राजकुमार, बहू और पोती के साथ पीएम मोदी से मिलने संसद पहुंचे थे. संसद में प्रधानमंत्री ने मुलाकात के दौरान जटिया के पोती को भरपूर स्नेह दिया. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

A very special friend came to meet me in Parliament today.

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi) on

 

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पोती को मिले इस अपूर्व स्नेह से सांसद सत्यनारायण जटिया और उनका पूरा परिवार काफी खुश नजर आया. मुलाकात के बाद सांसद जटिया ने कहा कि ये पल बहुत ही आत्मीय रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पोती को दुलारते हुए हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि बड़ी होकर सांसद बनना और अपने दादा की तरह दिल्ली आना.

 

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को दोपहर में करीब 2.45 बजे इस तस्वीर को शेयर किया था. इस फोटो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों से कितना प्यार है. ये अक्सर हमने देखा है. बच्चों से मुलाकात के वक्त कभी गालों को प्यार से सहलाना हो या कभी प्यार से कान खींचना. पीएम मोदी के सोशल अकाउंट पर अमूमन ऐसी तस्वीरें देखी जाती रही हैं.

Trending news