अब आप घर ला सकते हैं पीएम मोदी को मिले तोहफे, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow1472622

अब आप घर ला सकते हैं पीएम मोदी को मिले तोहफे, जानिए कैसे

2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को अब तक देश-विदेश से करीब 1900 तोहफे मिले हैं. 

फोटो साभार : PTI

नई दिल्ली: अगर हम आप से कहें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफे आपको मिल सकते हैं, तो आप विश्वास नहीं करेंगे. लेकिन, अब यह सच होने जा रहा है. दिसंबर में पीएम मोदी को मिले तोहफों की नीलामी की जाएगी. वहीं, आप सिर्फ 500 रूपये के बेस प्राइस की इस नीलामी में प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफों को अपना बना सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले 4 साल में प्रधानमंत्री मोदी को जितने भी तोहफे मिले हैं, उनकी ऑनलाइन नीलामी होने जा रही है. 

1900 तोहफों की होगी नीलामी
2014 में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को अब तक देश-विदेश से करीब 1900 तोहफे मिले हैं. इन सभी को ई-ऑक्शन के साथ बेचने की तैयारी पूरी कर ली गई है. तोहफों में प्रधानमंत्री को मिली पगड़ियां, हाफ जैकेट, पेंटिंग्स और धनुष जैसे उत्पाद शामिल हैं. धागे से बनी फ्रेम पेंटिंग, भगवान हनुमान का गदा और सरदार पटेल की मैटेलिक मूर्ति भी इन तोहफों में शामिल है. प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शुरू होगी. सूत्रों के अनुसार, ऑनलाइन नीलामी की तैयारी पूरी हो गई है. इसकी पूरी जानकारी जल्द पीएमओ अपनी वेबसाइट में जारी करने वाला है. 

पहली बार होगी पीएम को मिले तोहफों की नीलामी
देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले तोहफों को खरीदने के लिए आपको openauction.gov.in पर बोली लगानी होगी. PMO ने इन तोहफों का बेस प्राइस तय कर दिया है. प्रधानमंत्री को मिली पगड़ियां, शॉल और पेंटिंग की सबसे ज्यादा डिमांड हो सकती है. क्योंकि, अक्सर लोग सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से इसकी डिमांड कर चुके हैं. कई बार प्रधानमंत्री अपने प्रशंसकों की इच्छा की पूर्ति भी कर चुके हैं.

तोहफों में पेंटिंग, फोटो फ्रेम और पटेल की मूर्ति भी है शामिल
प्रधानमंत्री मोदी ने आज तक जो पगड़ियां पहनी हैं, उनकी नीलामी होगी. नीलामी में बेस प्राइस से शुरुआत होगी. पगड़ियों की नीलामी 800 रुपए के बेस प्राइस से शुरू होगी. वहीं, शॉल का बेस प्राइस 500 रुपए तय किया गया है. पेटिंग और फोटो फ्रेम के लिए भी बोली 500 रुपए से शुरू होगी. 3डी पेंटिंग, टेक्स्टाइल पेंटिंग, मंदिर की नक्काशी वाले वुडन फ्रेम का बेस प्राइस 4 से 5 हजार रुपए तय हुआ है. पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स में सबसे आकर्षक सरदार पटेल की मैटेलिक मूर्ति बताई जा रही है. यह 42 सेंटीमीटर ऊंची है. नीलामी में इसका बेस प्राइस 10 हजार रुपए रखा गया है.

चांदी के रथ की भी होगी नीलामी
वहीं, सरदार वल्लभ भाई पटेल के फोटो फ्रेम का बेस प्राइस 5 हजार रुपए है. शीशे में बंद 7 घोड़ों वाले चांदी के रथ की नीलामी 1 हजार रुपए से शुरू होगी. जबकि, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में 4 घोड़े वाले रथ की बोली 4 हजार रुपए से शुरू होगी. पीएम मोदी को मिले तोहफों में भगवान राम का धनुष और हनुमान की गदा भी है. धनुष का बेस प्राइस 500 रुपए रखा गया है. वहीं, गदा का बेस प्राइस 2500 रुपए है. गदा की लंबाई 147 सेंटीमीटर है. नीलामी से मिली रकम को लोक कल्याण के कामों में खर्च किया जाएगा.

गुजरात का सीएम रहते बनाई थी परंपरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार लोग फेसबुक, ट्विटर और नमो ऐप के माध्यम से तोहफों की डिमांड करते हैं, लेकिन अब पीएम मोदी को मिलेगी गिफ्ट को अपना बनाने का मौका है. पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी मिले तोहफो को सरकारी खजाने में जमा करवा देते थे. उसी परंपरा को पीएम मोदी अब भी निभा रहे हैं. फिलहाल, इन सभी तोहफों को दिल्ली की नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट्स में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news