जानें क्या है लोन वुल्फ अटैक, जो बन गया आतंक का नया जरिया
Advertisement
trendingNow1351255

जानें क्या है लोन वुल्फ अटैक, जो बन गया आतंक का नया जरिया

लोन वुल्फ अटैक आतंकी संगठनों के जरिए आतंक फैलाना का नया जरिया बन गया है. ये तरीका उनके लिए ज्यादा आसान है, क्योंकि इसके लिए दहशतगर्दों को किसी बड़ी योजना या साधनों की जरूरत नहीं पड़ती.

लोन वुल्फ अटैक आतंक फैलाने का नया तरीका (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: लोन वुल्फ अटैक आतंकी संगठनों के जरिए आतंक फैलाना का नया जरिया बन गया है. ये तरीका उनके लिए ज्यादा आसान है, क्योंकि इसके लिए दहशतगर्दों को किसी बड़ी योजना या साधनों की जरूरत नहीं पड़ती. हाल की के दिनों में दुनियाभर में लोन वुल्फ अटैक में सैंकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. कई मामलों में हमलावरों ने या तो खुद को खत्म कर लिया या फिर पुलिस से मुठभेड़ में वे मारे गए.

  1. लोन वुल्फ अटैक है आतंकी संगठनों का आतंक फैलाने का नया जरिया
  2. अकेले ही कई लोगों की जान लेना होता है लोन वुल्फ अटैक का मकसद
  3. कुंभ जैसे मेलों में लोन वुल्‍फ अटैक की इस्‍लामिक स्‍टेट ने दी है चेतावनी

क्या है लोन वुल्फ अटैक
लोन वुल्फ अटैक हमले का वो तरीका है जिसमें आतंकी रोजमर्रा या साधारण चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इस हमले में एक अकेला शख्स ही पूरे अटैक को अंजाम देता है. लोन वुल्फ अटैक का मकसद अकेले दम पर ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने का होता है. इस अटैक में छोटे हथियारों, चाकुओं, आदि इस्‍तेमाल किया जाता है.

इस्लामिक स्टेट ने कबूला, ISIS का ‘लड़ाका’ था न्यूयॉर्क का हमलावर

इस तरह के हमलावर का पता लगाना पुलिस के लिए मुश्किल होता है. क्योंकि हमले के लिए किसी बड़े बजट, बड़ी योजना या बड़ी टीम की जरूरत नहीं होती. इससे प्लान का पता लगाना और उसे फेल करना खुफिया एजेंसियों के लिए भी काफी मुश्किल है. आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंकी अक्सर ऐसे हमले करते हैं.

आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने कुंभ जैसे मेलों में लोन वुल्‍फ अटैक की चेतावनी दी

लोन वुल्फ हमलावर इंटरनेट या किसी अन्य माध्यम के जरिए आतंकी संगठनों के जुड़े होते हैं और उनसे प्रेरणा लेकर हमला करते हैं.

IS ने कुंभ जैसे मेलों में लोन वुल्‍फ अटैक की चेतावनी दी
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने भारत में लोन-वोल्‍फ हमले की धमकी दी है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 10 मिनट लंबी ऑडियो क्लिप मलयालम भाषा में रिलीज की गई है और उसमें कुंभ मेले और केरल के त्रिसूर पुरम जैसे लोकप्रिय त्‍याेहारों में भीड़ पर अमेरिका के लास-वेगास जैसे लोन वुल्‍फ हमले के लिए कहा गया है. इस पुरुष आवाज में कुरान की कई आयतों का जिक्र करने के साथ ही भारत में आतंकी हमले की बात कही गई. यह इस क्षेत्र में सक्रिय आइएस के संगठन दौलातुल इस्‍लाम का 50वां ऑडियो क्लिप है. इस क्लिप में लास वेगास शूटिंग का साफ शब्‍दों में जिक्र किया गया, जहां म्‍यूजिक कंसर्ट में कई लोग मारे गए. ऑडियो में बताया कैसे लें लोगों की जान

Trending news