Twitter पर क्यों ट्रेंड हो रहा #BoycottNetflix ! जानिए क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1790841

Twitter पर क्यों ट्रेंड हो रहा #BoycottNetflix ! जानिए क्या है पूरा मामला

ट्विटर (Twitter) यूजर्स #BoycottNetflix ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और Netflix के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. कोई Netflix पर सरकार के नियंत्रण की मांग कर रहा है, कोई Netflix से माफी मांगने की बात कह रहा है तो कोई Netflix पर बैन लगाने की बात कर रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच किसिंग सीन दिखाने को लेकर एक बार फिर Netflix पर हिंदू विरोधी कंटेट दिखाने का आरोप लगा है. इस बीच ट्विटर (Twitter) पर #BoycottNetflix भी ट्रेंड कर रहा है.

ट्विटर (Twitter) यूजर्स #BoycottNetflix ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नेटफ्लिक्स (Netflix) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. कोई Netflix पर सरकार के नियंत्रण की मांग कर रहा है, कोई Netflix से माफी मांगने की बात कह रहा है तो कोई Netflix पर बैन लगाने की बात कर रहा है.

fallback

इस बीच बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस में शिकायत की. गौरव ने शनिवार को रीवा के एसएसपी को शिकायत पत्र देकर वेब सीरीज निर्माता Netflix के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने Netflix की अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

fallback

बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने कहा कि अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म से वीडियो नहीं हटाया जाता तो फिर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा. यह वेब सीरीज सीरीज विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित है. इसे Netflix ने बनाया है. कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के का किसिंग सीन दिखाया गया है. यह किसिंग सीन मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दिखाया गया है.

उन्होंने कहा कि ये हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जेहाद को बढ़ावा देने का शर्मनाक प्रयास है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं. रानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में इसे और दिव्य स्वरूप मिला. ऐसी महान शासिका की कर्मभूमि और हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट में किसिंग सीन दिखाने से साजिश की बू आती है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news