NRC पर जारी घमासान के बीच कोलकाता पुलिस ने दी अमित शाह की रैली मंजूरी
Advertisement
trendingNow1427320

NRC पर जारी घमासान के बीच कोलकाता पुलिस ने दी अमित शाह की रैली मंजूरी

भाजपा युवा मोर्चा ने आरोप लगाया था कि शाह की रैली को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है, जिसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने रैली को मंजूरी दे दी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की 11 अगस्त को प्रस्तावित रैली को बुधवार को मंजूरी दे दी. बीजेपी युवा मोर्चा ने आरोप लगाया था कि शाह की रैली को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है, जिसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने रैली को मंजूरी दे दी.

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी और शाह पर तंज कसते हुए दावा किया कि वे बेचैन हो गए थे और ‘शांति और सौहार्दता की भूमि पर उनके लिए सुखद यात्रा’ की कामना की.

कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘एक राजनीतिक दल को 11 अगस्त को अनुमति नहीं देने के सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों का हमें पता चला. यह स्पष्ट किया जाता है कि आग्रह पर रैली की अनुमति दे दी गई है.’ 

राज्य बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष देबजीत सरकार ने कहा कि उन्हें पुलिस ने सूचना दी है कि शहर के मध्य मायो रोड पर रैली करने की अनुमति दे दी गई है. सरकार ने पहले कहा था कि शाह की रैली की अनुमति के लिए संगठन ने पुलिस को औपचारिक आवेदन दिया है.

बीजेपी-टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी
बीजेपी द्वारा तृणमूल कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के प्रयासों के बीच ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं. तृणमूल कांग्रेस के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी कर कहा, ‘बीजेपी और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बेचैन, तनावग्रस्त हो गए हैं. कोलकाता में तीन अगस्त के लिए उनके कार्यक्रम को त्वरित अनुमति दे दी गई थी. 11 अगस्त के कार्यक्रम के लिए उन्होंने सिर्फ पत्र भेजा था और अनुमति दे दी गई.’ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘शांति और सौहार्द की भूमि पर सुखद यात्रा.’ 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news