कोलकाता पुलिस के नोटिस के खिलाफ बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
Advertisement

कोलकाता पुलिस के नोटिस के खिलाफ बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

बुर्रा बाजार पुलिस स्‍टेशन का यह मामला 80 लाख रुपए से जुड़ा हुआ है. पुलिस इस मामले में बीजेपी नेता मुकुल रॉय से पूछताछ करना चाहती है. 

मुकुल रॉय ने कोलकाता पुलिस के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: बीजेपी के नेता मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल, मुकुल रॉय के खिलाफ सोमवार को कोलकाता पुलिस ने एक नोटिस जारी किया था. यह नोटिस बुर्रा बाजार पुलिस स्‍टेशन में दर्ज एक मामले से जुड़ा हुआ है. 

  1. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के नेता है मुकुल रॉय
  2. कोलकाता पुलिस उसने दिल्‍ली में करना चाहती है पूछताछ
  3. पूछताछ के लिए पुलिस ने जारी किया है नोटिस

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कोलकाता पुलिस इस मामले में बीजेपी के नेता मुकुल रॉय से पूछताछ करना चाहती है. कोलकाता पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस में उनसे दिल्‍ली में पूछताछ करने की बात कही गई है. वहीं पुलिस के इस नोटिस के खिलाफ मुकुल रॉय ने दिल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 

उल्‍लेखनीय है कि बुर्रा बाजार पुलिस स्‍टेशन का यह मामला 80 लाख रुपए से जुड़ा हुआ है. इस मामले में आरोप है कि बीजेपी नेता ने एक शख्‍स से 80 लाख रुपए लिए हैं. इसी आरोप को आधार बनाकर कोलकाता पुलिस मुकुल रॉय से पूछताछ करना चाहती है. 

Trending news